हरदोई- पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा की एक अनोखी पहल अब थानों पुलिस चौकी कोतवाली में घायल लोगो का ईलाज किया जायेगा. पुलिस का यह कार्य कही न कही आम जनता के लिए पुलिस के प्रति स्नेह भरा होगा जहा लोग पुलिस को गाली देते है.
अब पुलिस के दवारा सड़क हादसों में घायल या मारपीट में घायल लोगो का थाने, पुलिस चौकी, कोतावाली आदि जगहों पर पुलिस इलाज आदि करेगी सभी थानों में चौकी में ट्रीटमेंट किट उपलब्ध कराई जायेगी जिससे पुलिस तुरंत घायल व्यक्ति का इलाज कर सकेगी.
इसकी पहल का नतीजा भी देखने को मिलने लगा है कल पिहानी चौकी में एक घायल व्यक्ति का इलाज महिला सिपाही व् पुरुष सिपाही ने चौकी में किया और कहा की मानव सेवा से बढकर कोई सेवा नहीं है लोगो ने पुलिस अधीक्षक की इस पहल को सराहा है और कहा की अगर पुलिस इसी प्रकार से काम करती रही तो पुलिस और आम जनता में एक भाईचारे के समान व्यवहार होगा और पुलिस के प्रति जो लोगो में नफ़रत है वो कम होगी और जल्दी ही घायल व्यक्ति को इलाज मिल सकेगा.
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया की इस पहल से लोगो में पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा. अब तक जो लोगो में पुलिस के प्रति नफ़रत है वो भी कम होगी. उन्होंने कहा की जब तक किसी चीज की पहल नहीं की जाती तब ताको कोई भी कार्य संभव नहीं है. फिलहाल देखना होगा की पुलिस विभाग का ये प्रयास कितना सफल रहता है. और कितना नहीं एक बात जरुर है कि इस पहल से आम जनता में खुशी है और पुलिस के प्रति नफ़रत भी कम दिखाई पड़ रही है क्योकि लोगो ने इस पहल को सराहा है.
[स्रोत- लवकुश सिंह]