बनना चाहती हैं बहू रजनीकांत जैसे फिट व खूबसूरत, अपनाये खास डाइट

बहू हमारी रजनीकांत धारावाहिक से टीवी की दुनिया में अपनी खास जगह बनाने वाली “रिद्धिमा पंडित” की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. अपने बेहतर अभिनय तथा खूबसूरती के कारण घर-घर में अपने खास जगह बना चुकी हैं. अक्सर उनकी खूबसूरती को लेकर चर्चा होते रहते हैं.आज हम आपको आपकी रोबोटिक बहू रजनीकांत यानी “रिद्धिमा पंडित” की खूबसूरती तथा फिटनेस के बारे में कुछ ऐसे सीक्रेट बताने वाले हैं जिसकी वजह से वह स्क्रीन तथा अपने भागदौर भरी जिंदगी में भी इतनी खूबसूरत तथा फिट नजर आती हैं.ridhima pandit

मिली जानकारी के अनुसार रिद्धिमा अपनी डाइट का सबसे ज्यादा खास ख्याल रखती हैं रिद्धिमा कहती हैं कि वह रोजाना नारियल पानी पीती है. क्योंकि नारियल पानी पीने से हमारा पेट साफ रहता है साथ ही साथ हमारी स्क्रीन भी नेचुरल तरीके से ग्लो करती हैं जो हमें बेहद खूबसूरत बनाने में मदद करती हैं.

रोजाना 10-12 गिलास पानी पीना हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक होता है इसलि रिद्धिमा कहती है कि मैं रोजाना सुबह से रात होने तक कम से कम 12 गिलास तक पानी जरूर पीती हूं. जिसकी वजह से मेरी फिटनेस बनी रहती है. पानी पीने के साथ रिद्धिमा रोजाना एक कटोरी दही का सेवन जरूर करती हैं.

रिद्धिमा के अनुसार वह अपने चेहरे पर कम से कम मेकअप लगाती हैं. जिसकी वजह से उनके चेहरे पर कोई एलर्जी या किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता तथा शूटिंग के तुरंत बाद वह अपना मेकअप उतार देती हैं.

रिद्धिमा अपने चेहरे का खास ख्याल रखते हुए अपने फेस पैक तथा स्क्रब स्वयं घर पर ही बनाती हैं. जिसमें टमाटर तथा शहद मुख्य रूप से इस्तेमाल करती हैं. रिद्धिमा कहती हैं की हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर टमाटर तथा मलाई का मसाज करती हैं. नमी बरकरार रहती है और ग्लोइंग दिखती है

मिली खबरों के मुताबिक कहती हैं कि वह घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरुर करती है जो उंहें सनबर्न तथा 10 से बचाए रखने में बेहद मदद करता है

यह थी आपकी चहेती बहू रजनीकांत यानी “रिधिमा पंडित” के खूबसूरती तथा उनकी फिटनेस का राज जो आप भी अपना कर उनके जैसी खूबसूरती तथा फिटनेस पा सकते हैं.

यदि आपको “बनना चाहती हैं रजनीकांत जैसे फिट व खूबसूरत, अपनाये खास डाइट” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.