दिल्ली में लगातार बढ़ रही पॉल्यूशन और स्मॉग को लेकर आज एनजीटी और दिल्ली सरकार की बैठक के बाद ऑड-ईवन फैसला लागू कर दिया गया था मगर कुछ ही देर बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत मैं मीडिया को बताया कि दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन का अपना फैसला वापस ले लिया है.[Image Source: ANI]
फैसला वापस लेने की वजह कैलाश गहलोत ने साफ-साफ यही बताई है कि एनजीटी द्वारा महिला ड्राइवरों और दोपहिया वाहनों पर छूट में दी जाने की के कारण दिल्ली सरकार अपना फैसला वापस ले गया. कैलाश गहलोत ने बताया कि एनजीटी और दिल्ली सरकार की बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मीटिंग बुलाई जिसमें उन्होंने फैसला वापस लेने का निर्णय किया. इस मामले में सरकार सोमवार को फिर से एक याचिका दर्ज करेगी जिससे दोबारा इस फैसले पर विचार हो सके.
एनजीटी ने ली बैठक में दिल्ली सरकार को करारी फटकार लगाई जिसमें पार्किंग के पैसों को 4 गुना बढ़ाने तथा ऑड ईवन फैसले को लागू किए जाने को लेकर खांसी फटकार लगाई जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या आपके पास दिल्ली यात्रियों को संभालने के लिए पर्याप्त सीएनजी बसें है.
[ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, वीडियो देखे]
एनजीटी ने ऑड ईवन के इस फैसले को सभी सरकारी कर्मचारियों महिला ड्राइवरों तथा दुपहिया वाहनों पर भी लागू किया था साथ ही यह आदेश भी दिए थे अब से जब भी पीएम 10 का स्तर 300 से ज्यादा और पीएम 2.5 का स्तर 500 से ज्यादा हो जाएगा तब और एवं नियम अपने आप लागू हो जाएगा और PM लेवल की 48 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी.
मगर यह फैसला ज्यादा देर नहीं टिक सका और दिल्ली सरकार ने अपना कदम वापस ले लिया.