महेंद्र सिंह धोनी 2019 के वर्ल्ड कप तक खेलेंगे: पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में धोनी के लचर प्रदर्शन की लगातार क्रिकेट जगत में आलोचना हो रही है. महेंद्र सिंह धोनी को सन्यास लेने की सलाह दी जा रही है कि धोनी को अब क्रिकेट से सन्यास ले लेना चाहिए उन्हें अब युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका देना चाहिए. परंतु भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने बयान में कहा कि मुझे तो लगता है महेंद्र सिंह धोनी 2019 के वर्ल्ड कप तक जरुर खेलेंगे.azharuddin khanपूर्व खिलाड़ियों ने कहा धोनी अब पहले वाले धोनी नहीं रहे

न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान में महेंद्र सिंह धोनी की खराब बल्लेबाजी की आलोचना का बाजार इतना गरम है, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी को यहां तक कह दिया कि धोनी अब पहले वाले धोनी नहीं रहे उन्हें अब युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए.

इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने भी अपने बयान में कहा था धोनी का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत ज्यादा नहीं बचा है भारतीय टीम को उनके विकल्प के बारे में सोचना शुरु कर देना चाहिए. लेकिन मोहम्मद अजरुद्दीन का कहना है कि यह फैसला खुद महेंद्र सिंह धोनी करेंगे कि उन्हें कब तक क्रिकेट खेलना है और कब सन्यास लेना है.

मोहम्मद अजरुद्दीन ने खलीज टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा “मैं ये तो नहीं जानता कि महेंद्र सिंह धोनी के दिमाग में क्या चल रहा है परंतु जहां तक मैं मानता हूँ महेंद्र सिंह धोनी 2019 का वर्ल्ड कप जरुर खेलेंगे सन्यास लेने का निर्णय महेंद्र सिंह धोनी को खुद करना चाहिए यह फैसला हमें उन पर ही छोड़ देना चाहिए”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.