7 नवंबर को तिरुवनंतपुरम के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला गया जिसमें मेजबान भारतीय टीम ने मेहमान न्यूजीलैंड की टीम को मात्र 6 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती. मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि वह आखरी ओवर की 4 गेंदें खुद फेंकने वाले थे.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया पहले फील्डिंग का फैसला
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बारिश से बाधित मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 8 ओवर में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने जैसे तैसे करके पांच विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 8 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 61 रन ही बना पाई. इस प्रकार भारतीय टीम ने इस मैच को 6 रन से जीत कर सीरीज भी अपने नाम की. मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया उन्होंने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए थे.
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा हम इस जीत से बहुत खुश हैं, 8 ओवर के इस मैच में इस प्रकार की जीत मिलना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होती है. जब न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय किया तो मैं काफी परेशान हो गया था किन्तु सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया और भारत को 6 रनों से जीत दिलाए.
विराट कोहली ने बताया हम सब ने सोचा था कि अगर हम न्यूजीलैंड की टीम के लिए रन बनाने के लिए रन रेट ज्यादा रखेंगे तो हम आसानी से हरा सकते हैं और ऐसा ही हुआ मैच में सातवां और आठवां ओवर बहुत ही बढ़िया रहा. न्यूजीलैंड की पारी का सातवां ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया अंतिम ओवर हार्दिक पांड्या करने के लिए आए, किन्तु उनके हाथ में चोट लगी हुई थी परन्तु चोट बाएं हाथ में लगी थी इस पर विराट कोहली ने कहा भगवान मुझे माफ करें अगर मुझे आखिरी 4 गेंदे डालनी पड़ी तो…