एक छोटे से गाँव से होकर शिवेश मिश्रा ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो बहुत ही सराहनीय है. 21 वर्षीय शिवेश ने रीवा जिले के छोटे से कस्बे मऊगंज से अपनी यात्रा फिल्मी दुनिया की तरफ निकाली और आखिरकार वे सफल भी हो गए. हम आपको बताना चाहेंगे कि शिवेश का सपनों की दुनिया तक का सफ़र आसान नहीं था इसके खातिर इन्हें बहुत कड़ा परिश्रम तय करना पड़ा.मऊगंज के निवासी शिवेश मिश्रा ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. सपनों की दुनिया में प्रवेश करने के लिए इन्होने जबलपुर से 1 साल मॉडलिंग की, और एक कांटेस्ट में इनका नाम मध्य प्रदेश के टॉप 10 मॉडल में आ गया, जिनमे इनका सांतवा स्थान था, जो काफी सराहनीय है.
इस बात से शिवेश को कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिली और उन्होंने actorsapply.com में फॉर्म अप्लाई कर प्यार तूने क्या किया के सीजन 10 के लिए ऑडिशन देने गए, उन्हें यह सुनकर बहुत ही ठेस पहुँची कि उनका सिलेक्शन नहीं हुआ. इस बात से नाराज शिवेश दोबारा जबलपुर आ गए. लेकिन, हार न मानते हुए इन्होने वक्त के साथ लड़ने का फैसला किया और घरवालों के मना करने के बाद भी मुंबई जाने को तय किया और वहां जाकर इन्होने 3 महीने एक्टिंग का कोर्स लिया.इसके बाद इन्हें मॉडलिंग के कई काम मिलने लगे और ये कई addshoot में नजर आने लगे. इनके करियर में अभी तक का इनका सबसे बड़ा काम sony tv टेलीकास्ट हो रहे शो पृथ्वी वल्लभ में मिला है जिसमे ये मंत्री का किरदार निभा रहे हैं. इसके साथ इन्होने नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्म सीक्रेट गेम में भी 2:30 मिनट का रोल मिला है. इसके साथ इन्होने कुछ दिन पछले अलिया भट्ट के साथ लक्स का प्रचार करते नजर आये हैं.
[स्रोत- सार्थक उपाध्याय]