भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर आ गए हैं, इससे पहले जसप्रीत बुमराह टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर थे पहले पायदान पर पाकिस्तान के इमाद वसीम बने हुए थे. किन्तु श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन ना करने के बावजूद इमाद वसीम को 11 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा जिसकी वजह से दूसरे नंबर पर काबिज जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर आ गए हैं.
हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने तीन मैचों में 6 विकेट लिए. कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए सीरीज के अंतिम वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने अंतिम पलों में न्यूजीलैंड की टीम को 6 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से जीती.
जैसे ही बुमराह को ये खबर मिली कि वो टी20 क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं तो उन्होंने अपनी इस खुशी को इंस्टाग्राम पर जाहिर किया उन्होंने एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा “चोटी पर रहने का कोई मतलब नहीं है, अगर आप को जमीन पर रहने का मतलब नहीं पता है तो मैं अपनी कड़ी मेहनत का शुक्रिया अदा करता हूँ, क्योंकि उसके बिना मैं कभी भी इतनी बड़ी सफलता को नहीं पा सकता था इसके लिए मेरे परिवार, मेरी टीम और मेरे साथियों को मैं बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ. जो हमेशा मेरे साथ रहे”.
जसप्रीत बुमराह के टी20 करियर पर अगर नजर डाली जाए तो उन्होंने अब तक कुल 27 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं जिसमें अब तक उनके नाम 37 विकेट है. 1 नवंबर से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा जिसमें भारत की ओर से टी20 क्रिकेट का नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रूप में मैदान में उतरेगा.