दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इसमें से सबसे बड़ा रिकॉर्ड उन्होंने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़कर बनाया उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ डाला. किन्तु एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड चूक गए सिर्फ लगातार पांच छक्के ही लगा पाए.अपने ही हमवतन का तोडा रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा था दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी, शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही किन्तु सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला एक छोर पर डटे रहे बाद में डेविड मिलर उनका साथ देने के लिए आए. डेविड मिलर ने अपने आक्रामक शॉट लगाने शुरू कर दिए, मात्र 35 गेंदों में टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक बना डाला. इस पारी के दौरान उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने सात चौके और 9 शानदार छक्कों की बदौलत 101 रन बनाएं.
इससे पहले टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी के नाम था उन्होंने 45 गेंदों में यह शतक बनाया था. 19 फरवरी 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिलटन के मैदान में रिचर्ड लेवी ने 51 गेंदों में 117 रन की तूफानी पारी खेली थी जिसमें उन्होंने शानदार 13 छक्के लगाए थे.
6,6,6,6,6 लगातार छक्के लगाए
जिस समय डेविड मिलर बल्लेबाजी कर रहे थे तो बांग्लादेशी गेंदबाजों की शामत आ रही थी परन्तु सबसे बड़ी सामत मोहम्मद सैफुद्दीन की आई जब दक्षिण अफ्रीका की पारी का 19वां ओवर लेकर आए सामने डेविड मिलर खेल रहे थे, उन्होंने पहली 5 गेंदों में 5 छक्के लगाए ऐसा लग रहा था कि डेविड मिलर 10 साल पहले बनाए गए युवराज सिंह के द्वारा लगातार छह छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे, लेकिन अंतिम गेंद पर सिर्फ एक ही रन बना पाए और इस तरह से युवराज सिंह के लगातार छह छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर सके.
दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 224 रन बनाए जवाब में बांग्लादेश की टीम 141 रनों पर ऑलआउट हो गई इस तरह से दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मैच को 83 रनों से जीत लिया.