हर इंसान अपने शरीर का खास ख्याल रखना चाहता हैं चाहे वो लड़का हो या लड़की सब कहते हैं कि उनकी त्वचा कोमल तथा मुलायम रहे पर यह हर इंसान के लिए संभव नहीं हो पता कि वह अपने स्कीन का ख्याल रख सके. ऐसे में हमारे स्किन में बहुत से निशान, दाग, धब्बे आदि हो जाते हैं जो आसानी से नहीं जाते. कई बार हमें इन वजहों से हमें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ता हैं जो किसी व्यक्ति को भी अच्छा नहीं लगता.हमारा शरीर उस मशीन की तरह होती है जो पूरा दिन काम करने के बाद अगर उसकी देखभाल नहीं करते है तो खराब हो जाती हैं और ठीक से काम करना बंद कर देती हैं.ऐसे ही हमारे शरीर को भी सारा दिन काम करने के बाद सही देखभाल की जरूरत पड़ती हैं जिससे हमारे शरीर को आराम मिलता है, वैसे तो बाजार में स्किन से सम्बंधित बहुत से क्रीम, लोशन आदि मिलता है मगर सब केवल देखने तथा सुगंध में ही बढ़िया होते हैं उनका हमारी त्वचा पर कुछ खास असर नहीं होता हैं.
अगर आप भी त्वचा की परेशानियों से परेशान रहते हैं और इससे जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको तकवहा से सम्बंधित घरेलु नुस्खों का पता होना चाहिए, जिससे आप जल्दी और बड़ी आसानी से अपने स्किन को कोमल व बेदाग बना सकते हैं. आज हम आपको कुछ खास घरेलु नुस्खों के बारे में बताने वाले जो आपके स्किन के लिए बेहद लाभदायक साबित होने वाला है. चलिए नीचे देखते हैं कुछ खास घरेलु नुस्खे-
जैतून का तेल: सर्दियों में हम सब जैतून का तेल रोज लगाते हैं. हम सब जानते हैं कि जैतून का तेल लगाने से हमारी त्वचा कोमल तथा गोरी भी हो जाती हैं. जैतून के तेल के साथ निम्बू का रस मिला कर अपने त्वचा पर 10 मिंट तक अपनी उँगलियों से मसाज करने से आपकी त्वचा जो रूखी हैं उनमे नमी पहुंचेगी और आप देखेंगे कि आपकी त्वचा पहले कोमल तथा नरम को जायेगा.
[ये भी पढ़ें: अगर आप भी हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल ज्यादा करती हैं तो यह जरूर पढ़ें]
अंडे का पैक: अंडे में प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती हैं. यदि आपकी त्वचा रुखा, बेजान होने लगा है तो अब घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि आप अब इस परेशानी से चुटकियों में छुटकारा पाने वाले हैं. इसके लिए आप अंडे को तोड़कर अंडे की सफेदी को अलग कर लें, अब इस सफेदी को अच्छे से मिक्स कर इसका पैक बना ले और इसे अपने हाथों पैरों पर लोशन जैसे लगाकर 20 मिंट तक सूखने दें इसके बाद इसे ठन्डे पानी से धो लें . ध्यान रहे अंडे के इस पैक को आँखों से दूर रखें.
यदि आपको “शरीर के देखभाल के लिए जानिए, कुछ खास घरेलु नुस्खे” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें.