कल वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा मगर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए विराट कोहली ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाकर दर्शकों का मन जीत लिया. भारत की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 31वां शतक लगाया.
22अक्टूबर 2017 को वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया भारत की शुरूआत काफी अच्छी नहीं रही और मात्र 16 रनों पर ही भारत ने अपना पहला विकेट सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के रूप में खोया क्रीज पर रोहित शर्मा का साथ देने आए विराट कोहली ने अभी हाथ जमाने स्टार्ट ही किए थे कि भारत को एक और झटका रोहित शर्मा के विकेट गिरने से लग गया मात्र 29 रन पर ही इंडिया ने 2 विकेट खो दिए.
[ये भी पढ़ें: क्रिकेट में जो गौतम गंभीर ने किया वो सचिन और सहवाग भी नहीं कर पाएं]
पारी को संभालते हुए विराट कोहली ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया और मात्र 125 गेंदों में 2 छक्कों और 9 चौकों की मदद से विराट कोहली ने 121 रनों की पारी खेली इसी के साथ विराट कोहली ने अपना 31वां वनडे शतक पूरा किया. 31 वां शतक पूरा करने के साथ साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए और टीम के स्कोर को 280 रनों तक पहुंचाने में कामयाब रहे.
[ये भी पढ़ें: सिर्फ 5 ही बार MS धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टंप आउट हुए]
जवाबी हमला करने उतरी टीम न्यूजीलैंड कि शुरुआत भी कोई खास नहीं रही और 48 रन पर पहला विकेट खो दिया था मगर टीम को संभालते हुए रॉस टेलर और लाथम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के गेंदबाजों को गलती का कोई मौका ही नहीं दिया.
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 100 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 95 रनों की पारी खेली और साथ ही लाथम 102 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेल मैच को अपने नाम कर लिया यह भारत की वानखेड़े स्टेडियम में लगातार दूसरी हार है.