मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गुजरात गौरव यात्रा के दौरान कहा कि अगर जवाहरलाल नेहरू कश्मीर मुद्दे को अपने पास ना रखकर सरदार पटेल को दे देते तो आज कोई मसला नहीं होता आज कश्मीर में किसी प्रकार का बवाल नहीं कट रहा होता. साथ ही यह भी कहा है कि अगर सरदार पटेल ना होते तो भारत एक ना हुआ होता.
[Image Source : ANI]
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया और कहा कि उस समय अगर नेहरू जी जम्मू कश्मीर मामले में अपने पैर ना अड़ाते तो आज जम्मू कश्मीर को लेकर इस कदर बवाल ना कट रहा होता.
Sardar Patel na hote to Bharat ek na hota.Nehru ji J&K ka mudda khud na rakh ke Patel ji ko dete to masla hi nahi hota koi: MP CM in Gujarat pic.twitter.com/mnVSw7D40G
— ANI (@ANI) October 15, 2017
विपक्ष पर निशाना साधते हुए शिवराज चौहान ने यह भी कहा कि जो आज तक मंदिर नहीं गए हैं वह मंदिरों में जा रहे हैं और बड़े-बड़े तिलक लगवा रहे हैं. शिवराज चौहान ने राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए कहा कि जो आज तक मंदिरों में नहीं गए हैं और जिन्होंने आज तक पूजा के थाल नहीं उठाए हैं वह अब वोट के लिए मंदिरों में जा रहे हैं बड़े-बड़े तिलक लगा रहे हैं
Jinhone aaj tak puja ki thali nahi uthayi ho vo ab Mandir jaa rahe hain, bade bade tilak laga rahe hain: MP CM Shivraj Chouhan in Gujarat pic.twitter.com/Umj4CMy9co
— ANI (@ANI) October 15, 2017
इससे पहले 12 अक्टूबर को शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की बेटियों के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा देने का वादा किया. 12 अक्टूबर को शिवराज चौहान ने बारहवीं कक्षा में 85% से अधिक अंक लाने वाली बेटियों को एक साइकिल एक लैपटॉप और किताबें मुफ्त देने का वादा किया.
12 अक्टूबर को ही शिवराज चौहान ने यह भी कहा कि आगामी पुलिस भर्ती में लड़कियों के लिए कद सीमा 158 सेंटीमीटर से कम की जाएगी जिससे अधिक से अधिक बेटियां आवेदन कर सकें