इमली एक ऐसा फल जिसका नाम सुनते लगभग हर एक व्यक्ति के मुंह में पानी आ जाता है और इसे खाने के लिए व्यक्ति ललचा उठता है साउथ इंडिया में लगभग हर एक घर में इमली का उपयोग रोजाना के खाने में होता है पर क्या आप जानते हैं कि इमली का उपयोग हमारे खाने के लिए नहीं बल्कि हमारे स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है
इमली का उपयोग आज तक हम केवल चटनी, सांभर, अचार इत्यादि बनाने में ही करते आए हैं पर क्या आप जानते हैं कि इमली में बहुत सारी स्वास्थ्य से जुड़ी औषधीय गुण पाई जाती हैं बहुत कम लोगों को ही यह बात पता होगी कि इमली हमारी सुंदरता को निखारने में भी बहुत हद तक सहायक है
आज हम आपको इमली से होने वाले इन्हीं फायदों के बारे में बताने वाले हैं आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इमली का उपयोग कर घर बैठे हैं सुंदर और खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं क्या आप जानते हैं कि इमली से आपकी त्वचा के दाग धब्बों को भी ठीक किया जा सकता है यही नहीं आप घर बैठे हैं
इमली से टोनर, क्ले मास्क, स्क्रब फेस पैक, आदि बना सकती है जिसका उपयोग आप रोजाना कर सकती है वह भी कुछ आसान से तरीको को इस्तेमाल करके आप घर बैठे बैठे अपनी स्किन को पहले से ज्यादा बेहतर बना सकते है. इमली में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटी ऑक्साइड पाया जाता है जो कि हमारी त्वचा पर कमाल का काम करती है
इमली से फेस पैक बनाने की विधि;
सामग्री:
हल्दी
गरम पानी
इमली
पैक बनाने की विधि
सबसे पहले इमली को गर्म पानी में 20 मिनट के लिए डाल दें
चम्मच की सहायता से इमली की बीज को निकालें और साफ कर लें
इसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर मिक्स कर ले और इसको अच्छे से मिक्स करके इसका पेस्ट बना लें अब आपका इमली का फेस पैक तैयार है
अब आप इस बैक को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और 15 मिनट के लिए सूखने दें
बाद में पैक को अच्छे से उतारे और अपने चेहरे को हल्के गर्म पानी से धोएं
इसके बाद चेहरे को अच्छे से साफ करें और मॉश्चराइजर लगा लें ऐसा करने पर आप पाएंगे कि आपकी त्वचा पहले से ज्यादा कोमल वह सुंदर लग रही है
[ये भी पढ़ें: कैसे करें सही आकर के बिंदी का चुनाव जो आपको बेहद खूबसूरत बना देंगी]
इमली से स्क्रब बनाने की विधि :
सामग्री:
हल्दी
काला नमक
दही
इमली
गरम पानी
पैक बनाने की विधि
सबसे पहले इमली को 20 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें
इसके बाद इमली को अच्छे से साफ कर लें और इसका पेस्ट बना लें
अब इस पेस्ट में काला नमक दही और हल्दी पाउडर को अच्छे से डाल कर मिक्स कर लें
(ध्यान रहे जिसको दही से एलर्जी है वह कच्चे दूध का उपयोग कर सकता है).
इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह से मालिश करें 10 मिनट तक मालिश करें
अब अपने चेहरे को गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें और इस पर मॉश्चराइजर लगा लें.
ऐसा करने से आपकी त्वचा पहले से ज्यादा चमकदार और निखरी हुई लगेगी
आप घर बैठे बैठे ही कुछ आसान से तरीको को इस्तेमाल करके इमली से बहुत से होम मेड प्रोडक्ट बना सकती हैं जोकि लगाने में बिल्कुल आसान है जो बिल्कुल प्राकृतिक तरीके से जो आपकी त्वचा और आपकी जेब दोनों को संतुष्ट करेंगे