इस समय भारतीय क्रिकेट टीम जिस तरीके का प्रदर्शन कर रही है उस प्रदर्शन की धमक पूरी दुनिया में गूंज रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है जिस तरीके से भारतीय क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस मैदान में होती है उसके हिसाब से दुनिया की कोई भी टीम भारतीय टीम का मुकाबला नहीं कर सकती. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के वर्तमान प्रदर्शन पर अपना बयान दिया है उन्होंने अपने बयान में भारतीय टीम की सफलता का राज बताया.जब मोहम्मद शामी से पूछा गया आपके अनुसार भारतीय टीम की सफलता का राज क्या है… इस बात पर मोहम्मद शमी ने जवाब देते हुए कहा “इस समय जिस प्रकार भारतीय टीम मैदान पर प्रदर्शन कर रही है उसके हिसाब से दुनिया की कोई भी टीम भारतीय टीम का सामना नहीं कर सकती, और यह सब विराट कोहली की कप्तानी में ही संभव हुआ है. विराट कोहली एक ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने टीम के अंदर एक ऐसा माहौल पैदा किया है जिससे हर खिलाड़ी के अंदर प्रतिस्पर्धा की झलक देखने को मिलती है”.
[ये भी पढ़ें: विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर चिंता की कोई बात नहीं: वीरेंद्र सहवाग]
मोहम्मद शामी ने कहा इस समय जो भारतीय टीम में माहौल बना हुआ है इसका श्रेय कप्तान विराट कोहली को जाता है जिस तरीके से वह अपने खेल में आक्रमकता दिखाते हैं ठीक उसी प्रकार उन्होंने टीम में जीतने की एक भूख पैदा कर दी है.
युवा खिलाड़ी उनसे प्रेरणा लेते हैं कि जिस प्रकार कोहली मैदान में अंतिम समय तक हार नहीं मानते हैं उसी तरह से बाकी खिलाड़ी भी अब अपना शत-प्रतिशत देने में पीछे नहीं रहते और अंत तक हार को जीत में बदलने की कोशिश करते हैं.
[ये भी पढ़ें: गुवाहाटी टी20 मैच से पहले टीम इंडिया को डेविड वॉर्नर की चेतावनी]
कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इतिहास रच रही है टेस्ट और वनडे में दुनिया की नंबर एक टीम बन चुकी है अब T20 क्रिकेट में भी दुनिया की नंबर 1 टीम बनने का मौका भारतीय टीम के पास है अगर ऑस्ट्रेलिया के साथ बचे हुए मैचों में भारतीय टीम जीत दर्ज कर पाती है तो टी20 क्रिकेट में भी दुनिया की नंबर एक टीम बनने का सपना जल्दी ही पूरा होगा.