लोकसभा चुनाव 2014 में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में बहुमत हासिल किया था. जिस तरह से भारत की जनता ने BJP के नरेंद्र मोदी और बाकी कई नेताओं पर विश्वास जताया था कि BJP भारत का नक्शा पलट करेंगी. काफी हद तक BJP इस काम को करने में सफल भी हुई है किन्तु कुछ जगह पर बीजेपी फेल भी हुई है.अब कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं उनमें से एक राज्य गुजरात भी है जहां अगले कुछ महीनों में मुख्य मंत्री चुनने के लिए चुनाव कराये जायेंगे.
गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों ने एक नारा चलाया हुआ है ”विकास पागल हो गया” जिससे भारतीय जनता पार्टी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता के सामने मुसीबत आ खड़ी है. विपक्षी पार्टियों ने इस नारे को इसलिए चलाया है कि जिस तरह भारत के प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेता देश की जनता को विकास के सपने दिखा रहे हैं.
[ये भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को लेकर यशवंत सिन्हा को उनके ही बेटे जयंत सिन्हा के जवाब]
उस तरह से विकास नहीं हो रहा है, इस नारे पर पूर्वी अहमदाबाद के सांसद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने विपक्ष पर हमला बोला. परेश रावल ने अपने ट्विटर हैंडल से विपक्ष पार्टी कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कई सारे ट्वीट किए.
गुरुवार को परेश रावल ने अपने ट्विटर हैंडल से विकास पागल हो गया के नारे पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा निशाना लगाते हुए कहा “विकास पागल हो गया है या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा किन्तु एक बात तो तय है पागलों के हाथों में विकास नहीं जाना चाहिए”. परेश रावल के इस ट्वीट से कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं पर सीधा-सीधा निशाना साधा गया है.
विकास पागल है की नहीं वो तो वक़्त बतायेगा पर अेक बात तय है की पागलों के हाथों में विकास नहीं जाना चाहिये !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 28, 2017
परेश रावल एक ट्वीट करने के बाद रुके नहीं उन्होंने उसके बाद अपने ट्विटर हैंडल से दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने 2017 के उत्तर प्रदेश के चुनाव की भी चर्चा की परेश रावल ने अपने ट्वीट में कहा “गुजरात के विकास को पागल और उत्तर प्रदेश के चुनाव में गुजराती को गधे कहने वाले अब वोट की भीख मांगने गुजरात आए हैं बेशर्मी की बादशाहतो का स्वागत है”
गुजरात के विकास को पागल और U.P के चुनाव में गुजराती को गधे कहनेवाले अब वोट की भीख मांगने गुजरात आये हैं . बेशर्मी के बादशाहों का स्वागत है !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 28, 2017