आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक कदम पीछे है जी हां हम बात कर रहे हैं पृथ्वी शॉ की. यह वही छोटा तेंदुलकर है जिसने करीब 4 साल पहले 546 रन की पारी खेली थी और अपनी पारी के दौरान पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था एक बार फिर पृथ्वी शॉ चर्चा में बने हुए हैं क्योंकि वह सचिन के रिकॉर्ड से मात्र एक कदम पीछे हैं.
पृथ्वी शॉ मुंबई के खिलाड़ी हैं और इस समय वह लखनऊ में चल रही दिलीप ट्रॉफी के मैच में शतक बनाकर क्रिकेट जगत की चर्चा में बने हुए हैं. क्योंकि पृथ्वी शॉ अब ऐसी स्टेज पर आ गए हैं कि वह सचिन द्वारा बनाए गए सालो पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं अगर उन्होंने ऐसा कर लिया तो वह भारत की ओर से ऐसा करने वाले सचिन के बाद दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
घरेलू क्रिकेट के इन तीनों फॉर्मेट में शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा भारत में घरेलू क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में क्रिकेट खेला जाता है, जिनमें रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी के अंतर्गत क्रिकेट खेला जाता है. पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी मैं पहले शतक जमाया था और अब लखनऊ में चल रहे दिलीप ट्रॉफी में शतक बनाकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक कदम पीछे हैं.
[ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है ऑस्ट्रेलिया के सीरीज हारने में है कप्तान स्टीव स्मिथ का हाथ]
अगर पृथ्वी शॉ ईरानी ट्रॉफी में शतक जमा देते हैं तो सचिन तेंदुलकर द्वारा तीनों फॉर्मेट में बनाए गए शतक की बराबरी कर लेंगे क्योंकि सचिन तेंदुलकर इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के पहले मैच में शतक जमाया.
अगर इस समय पृथ्वी शॉ की उम्र की बात की जाए तो अभी उन्हें भारतीय संविधान के अनुसार अपना मताधिकार प्रयोग करने की इजाजत नहीं है क्योंकि अभी उनकी उम्र 17 साल 320 दिन है.