जिन लोगों का सेविंग अकाउंट State Bank of India यानी भारतीय स्टेट बैंक में है उनके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब न्यूनतम बैलेंस की राशि को घटा दिया गया है. इससे पहले आपको अपने सेविंग अकाउंट में कम से कम ₹5000 का बैलेंस रखना जरुरी होता था किन्तु अब ये राशि घटाकर ₹3000 कर दी गई है.1 अप्रैल 2017 को स्टेट बैंक ने इस राशि को ₹1000 से बढ़ाकर ₹5000 किया था इसके बाद से स्टेट बैंक के खाताधारक में काफी नाराजगी देखी गई जिसके चलते स्टेट बैंक ने यह बड़ा कदम उठाया और बचत खाते में न्यूनतम राशि रखने के लिए ₹3000 की घोषणा की.
State Bank of India reduces Monthly Average Balance (MAB) for accounts in metro centres to Rs.3,000.
— ANI (@ANI) September 25, 2017
किन्तु आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आप ग्रामीण इलाकों से तालुकात रखते हैं अगर आपका स्टेट बैंक में अकाउंट है तो आपको अपने अकाउंट में कम से कम ₹1000 रखने की जरूरत होगी.
[ये भी पढ़ें: बड़ी राहतः 40 दैनिक जरूरतों की वस्तुओं पर जीएसटी दरों मे कमी]
दरअसल में स्टेट बैंक ने सोमवार को बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की राशि ₹5000 से घटाकर ₹3000 की है किन्तु ये भारत के मेट्रो सिटीज के लिए है अगर आप बड़े-बड़े शहरों में रहते हैं तो आपको अपने बचत खाते में ₹3000 कम से कम हर महीने रखने होंगे.
ग्रामीण इलाकों के लिए न्यूनतम राशि ₹1000
ग्रामीण इलाकों के लिए स्टेट बैंक ने और छूट दी है अगर आपका स्टेट बैंक अकाउंट आपके गांव में या छोटे-मोटे शहरों में हैं तो आपको अपने बचत खाते में कम से कम ₹1000 जरूर रखने होंगे.
अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको हर महीने जीएसटी के अनुसार 20 से 50 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है.