उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बैंक से ज्यादा पैसे काटने का एक वाक्या सामने आया हैं. पावटी ग्राम में स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक पर बुधवार को इस मुद्दे को लेकर बैंक के प्रबंधक पंकज कुमार अग्रवाल के विरुद्ध किसानों ने धरना प्रदर्शन किया.मुकरपुर सत्ती निवासी विक्रम सिंह और उनके किसान साथियों ने मिलकर सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के प्रबंधक पंकज कुमार अग्रवाल के विरुद्ध प्रदर्शन किया था. विक्रम सिंह का आरोप हैं कि बैंक प्रबंधक पंकज कुमार अग्रवाल ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया.
विक्रम सिंह ने अपने खाते से 2 लाख रूपये निकले थे मगर जब पासबुक एंट्री करने गया तो पता चला कि खाते से 2 लाख 3 हजार 400 रूपये निकले हैं, इस बात की जानकारी लेने जब विक्रम सिंह बैंक प्रबंधक पंकज कुमार अग्रवाल के पास गया तो बैंक प्रबंधक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस के हवाले कर दिया. इस पर गुस्साये ग्रामीणों ने बुधवार को सर्व यूपी ग्रामीण बैंक पावटी पर धरना प्रदर्शन किया.
इधर बैंक प्रबंधक पंकज कुमार अग्रवाल का कहना हैं कि उन्होंने विक्रम सिंह के साथ किसी भी प्रकार की कोई बदतमीजी नहीं की और ना ही किसी प्रकार का कोई गलत व्यव्हार नहीं किया बल्कि खुद विक्रम सिंह उनसे अभद्र व्यव्हार किया, जिसपर उनको पुलिस बुलानी पड़ी.
महाशय सतपाल सिंह की अध्यक्षता तथा भीम सिंह के संचालन में धरने पर हरि सिंह चौहान, ताहरपुर के वेदप्रकाश, कैलाश सिंह लाम्बा, विकास अहलावत, राजेन्द्र सिंह ने विचार व्यक्त किये. क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक सीमा अफजाल धरने पर पहुंची तथा आंदोलनरत किसानों को आश्वासन दिया कि विक्रम सिंह के विरुद्ध दर्ज करायी गयी रिपोर्ट वापस ली जायेगी.