बिजनौर के विकास भवन में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ जिला योजना समिति की बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विभिन्न योजनाओं और प्रगति की समीक्षा करते हुए, आज ये बता दिया हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की बिजनौर के प्रति क्या मंशा हैं.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने ट्वीट के जरिये बिजनौर वासियो को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर के हर गांव में उच्च गुणवत्तायुक्त सड़के देखना चाहते हैं साथ ही चाहते हैं कि जिला हर सुविधा से संपन्न हो और एक आदर्श जिले के रूप में जाना जाये.
#UPCM की स्पष्ट मंशा है कि बिजनौर का हर गांव गुणवत्तायुक्त सड़क से जुड़े,सुविधा संपन्न हो और यह जिला आदर्श के रूप में स्थापित हो। @BJP4India
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) September 7, 2017
इतना ही नहीं श्रीकांत शर्मा ने अधिकारीयों को सख्त आदेश दिए सीडीओ को खुद गांव की सड़को के गड्ढो का निरीक्षण करने के आदेश दिए और साथ ही गड्ढों व जलभराव की समस्या से मुक्त करने के आदेश भी दिए। साथ ही जिलाधिकारी को भी कार्य के निरीक्षण के लिए कहा.
सीडीओ को गांव की सड़कों का स्वयं दौरा कर उन्हें गड्ढों व जलभराव की समस्या से मुक्त करने के आदेश दिए। डीएम को कार्य के निरीक्षण के लिए कहा।
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) September 7, 2017
गन्ना और पशुचिकित्सा को लेकर भी चर्चा की
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को भी जिले के पशु चिकित्सालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने व औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए और साथ ही गन्ना विभाग के अनुदान प्रस्तावों को सुना और अधिकारियों को जनता की सहूलियत के लिए जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर विचार करने के लिए भी कहा.
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को जिले के पशु चिकित्सालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने व औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए@BJP4India @UPGovt
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) September 7, 2017
गन्ना विभाग के अनुदान प्रस्तावों को सुना और अधिकारियों को जनता की सहूलियत के लिए जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर विचार करने को कहा @UPGovt
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) September 7, 2017
आदर्श ग्रामों में अधूरे पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाये
श्रीकांत शर्मा ने सभा को आगे सम्भोधित कतरे हुए सांसदों के आदर्श ग्रामों में अधूरे पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। और साथ ही आदेश दिया हैं कि गांव प्रधानमंत्री की अपेक्षाओं के अनुरूप होने चाहिए.
सांसदों के आदर्श ग्रामों में अधूरे पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। गांव पीएम की अपेक्षाओं के अनुरूप होने चाहिए@UPGovt pic.twitter.com/2Kqo7nlViA
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) September 7, 2017
प्राथमिक शिक्षा, पेयजल और स्वच्छता पर दिया जाये ध्यान
प्राथमिक शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा हैं कि हर विद्यालय में शौचालय, साफ पेयजल और स्वच्छ परिसर सुनिश्चित हो उसके लिए जैसे खुद मुख्यमंत्री जगह-जगह पर दौरा करते हैं वैसे ही सभी अधिकारी अपने कार्य प्रभावों का जायजा लेने के लिए खुद दौरा करें.
#UPCM विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए लगातार दौरे करते हैं। अधिकारी भी अपने कार्यों का प्रभाव देखने के लिए स्वयं क्षेत्रों का दौरा करें। pic.twitter.com/lnNWVpXQlH
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) September 7, 2017
जिले के 501 विद्युत विहीन प्राथमिक विद्यालयों को ऊर्जीकृत करने का संकल्प
जिले के 501 विद्युत विहीन प्राथमिक विद्यालयों को ऊर्जीकृत करने के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को आदेश दिए कि जल्द से जल्द इन विद्यालयों में बिजली पहुंच जनि चाहिए. मौके पर कुंवर भारतेंद्र सहित अन्य अधिकारी और बीजेपी नेता शामिल रहे.
जिले के 501 विद्युत विहीन प्राथमिक विद्यालयों को ऊर्जीकृत करने के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को आदेश दिए। @BJP4India @UPGovt pic.twitter.com/8DgMyVtkhi
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) September 7, 2017