बिजनौर-किरतपुर रोड पर किसान यूनियन और बिजनौर के किसानो ने गन्ना मूल्य 400 रूपये/कुंतल की मांग और किसानो के कर्ज को पूर्ण रूप से माफ़ किये जाने को लेकर किरतपुर रोड बाईपास पर जाम लगाया और मांगो को पूरा करने के नारे भी लगाए.
यूपी में BJP पार्टी ने चुनाव के समय किसानो के कर्ज माफी का ऐलान किया था किन्तु अब कुछ किसानो का कर्जा माफ हुआ और कुछ का नहीं हुआ ऐसे में वे किसान जिनका कर्ज माफ नहीं हुआ वो सडको पर उतर आये और सड़क जाम कर रहे है.
उत्तर प्रदेश में BJP सरकार से नाखुश किसानो ने आज सुबह करीब 10:00 बजे किरतपुर रोड बाईपास पर इक्कठा होना शुरू किया और देखते ही देखते भीड़ ने तूल पक्कड़ लिया भीड़ इतनी जमा हुई कि बिजनौर में कुछ दिख रहा था तो बस किसानो के ट्रैक्टर और ट्राली.
डेढ़ घंटा जाम लगने के बाद पुलिस प्रशासन किसानो के पास पहुंचा. किसनो ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए, जल्द से जल्द मांग पूरी करने के बात की. पुलिस ने भी ज्ञापन स्वीकारते हुए जाम खुलवाया. करीब 11:30 पर जाम खुलना शुरू हुआ और राहगीरों को राहत मिली.जाम खुलने के बाद किसानो ने जिला कलेक्ट्रेट पर इक्कठा होना शुरू कर दिया, वहाँ भी गन्ना भुगतान समय पर किये जाने और कर्ज माफी को लेकर मांगे रखी.
स्रोत: अनुज