Paytm नए-नए ऑफर और सुविधाएं देकर पिछले कुछ समय में ही लोगों के बीच पॉपुलर हो गया है। Paytm ने ग्राहकों के लिए एक और नई सुविधा प्रदान की है जिसके जरिए आप पेटीएम पर अपना बचत खाता (सेविंग अकाउंट) खोल सकते हैं। पेटीएम ने भारतीय ग्राहकों के लिए सभी सुविधाओं को लाइव कर दिया है।बीटा वर्जन में दी गईंं यह सुविधाएं
Paytm ने यह सुविधा वीटा एप में ही लाइव की हैं जो यूजर्स इस पेटीएम पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं उन्हें Paytm एप में बीटा वर्जन 6.0 डाउनलोड करना होगा। पेटीएम पर इस सुविधा का लाभ वही लोग उठा पाएंगे जो Paytm के वेरिफाइड यूजर्स होंगे।
पैन कार्ड और आधार कार्ड को कराना होगा वेरिफाइड
इस सुविधा के लिए यूजर्स को आधार कार्ड और पैन कार्ड को अनिवार्य रूप से वेरीफाई कराना होगा और जिन ग्राहकों का अकाउंट केवाईसी द्वारा वेरिफाइड नहीं होगा उन्हें एप में पेमेंट बैंक नजर नहीं आएगा।
कैसे खोलें सेविंग अकाउंट
उपभोक्ताओं को इसके लिए पेटीएम पेमेंट एप का बीटा वर्जन 6.0 डाउनलोड करना होगा, इसके बाद सभी जरूरी सूचना डालने के बाद लॉगइन करना होगा, उसके बाद प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा। प्रोफाइल सेक्शन में ही माई सेविंग अकाउंट का ऑप्शन नजर आएगा, जहां कुछ स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपका सेविंग अकाउंट खुल जाएगा।
सेविंग अकाउंट पर मिलेगा ब्याज
जो लोग पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करेंगे उन्हें अन्य बैंकों की तरह ब्याज भी प्राप्त होगा और यह ब्याज की दर 4% होगी। सबसे अच्छी बात यह है कि Paytm में सेविंग अकाउंट मैैनेज करने के लिए कोई भी न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता नहीं है यानी कि इसे जीरो बैलेंस पर भी मैनेज किया जा सकता है। साथ ही पेेटीएम से पैसा ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। Paytm का डेबिट कार्ड प्रयोग करने पर सालाना फीस के रूप में मात्र आप को 100 रूपये जमा करने होंंगे।