करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती की मिशाल बॉलीवुड में हर कोई देता हैं| लेकिन अब जो बात सामने आई है उससे यह बात बिलकुल पक्की हो गयी है कि बॉलीवुड में इनसे बड़ा जिगरी यार एक दुसरे के लिए कोई नहीं है|
हालही में करण जौहर सरोगेसी के जरिए दो बच्चों के पिता बने हैं। करण ने अपने पिता बनने की खबर खुद अपने फैन्स को अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। लेकिन जो खबर हमे पता चली उससे सुनकर आप हैरान रह जाएँगे| जी हाँ, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कारण जोहर की वसीयत के अनुसार उनके दोनों बच्चों के आलावा शाहरुख और गौरी खान के बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान के बीच भी बराबर बंटेगी। लेकिन शाहरुख खान के तीसरे बेटे अबराम का इस वसीयत में कोई जिक्र नहीं है| इसका मतलब करण की संपत्ति को चार हिस्सों में बंटा गया है।
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर और शाहरुख खान बेहद करीबी दोस्त हैं। शाहरुख और गौरी के तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम को अपने बच्चों से कम नहीं मानते हैं। करण कई बार यह भी कह चुके है कि आर्यन उनका बेटा ही है| इसी आधार पर करण ने अपनी वसीयत में आर्यन और सुहाना का नाम रखा है। ख़बरों के मुताबिक करण जौहर ने कहा भी था कि आर्यन और सुहाना उनकी वसीयत के दो गोल्डन मेंबर्स की तरह हैं और उनके बाद उनकी जिंदगी में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आए।
इन सभी को वो अपने बच्चों की तरह मानते हैं और कहते हैं कि जब भी ये किसी मैग्जीन के कवर पर भी दिखते हैं तो वो एक पिता की तरह गर्व महसूस करते हैं। कुछ ही दिन पहले अमिताभ बच्चन ने भी अपनी वसीयत के बटवारे को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट एक तस्वीर शेयर की थी| जिसको लोगों ने काफी पॉजिटिव रिसपॉन्स भी दिया था|