150 रुपये चोरी करने पर मां ने रस्सी से घोटा बेटी का गला

आगरा में थाना लोहामंडी क्षेत्र के तेलीपाड़ा में 10 अगस्त को हुई 13 साल की खुशी की हत्या का आरोप उसकी मां समीना बानो पर ही है। पुलिस का कहना है कि मकान मालिक के 150 रुपये चोरी करने पर मां ने बेटी को बेरहमी से पीटा। या बेटी का रात में सोते समय रस्सी से उसका गला घोंट दिया। जांच में मामला सामने आने पर गुरुवार को आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया।

Mother

उसको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेथाना लोहामंडी के इंस्पेक्टर जगदंबा सिंह ने बताया कि 11 अगस्त को तेली पाड़ा निवासी नासिर की बेटी खुशी की मौत हो गई थी। परिवारीजनों ने कहा था कि बेटी बीमार रहती थी। बीमारी से ही उसकी मौत हुई है। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। ज दिया गया। घरवाले पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। मगर, पुलिस ने गले पर निशान देखकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरे दिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो गई। इस पर पुलिस की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में सामने आई ये बातजांच में पता चला कि 10 अगस्त की रात को खुशी ने मकान मालिक गुलफाम के घर में घुसकर 150 रुपये चोरी कर लिए थे। इसकी जानकारी पर
गुलफाम ने समीना से शिकायत की। समीना ने इस हरकत पर बेटी खुशी को पीटना शुरू कर दिया।

यह देखकर गुलफाम नेबाद में खुशी सोने चली गई। रात में किसी वक्त समीना ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया। नासिर को भी इस बात की जानकारी हो गई। बाद में रस्सी को समीना ने फेंक दिया। लोगों को बताया कि खुशी को मिर्गी आती थी। उसके चलते ही उसकी मौत हो गई है। मगर, लोगों को उनकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ और पुलिस को सूचना दे दी।

उसे रोक दिया। बेटी की हरकत से परेशान थी समीनाइंस्पेक्टर थाना लोहामंडी ने बताया कि आरोपी समीना ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह बेटी की हरकतों से परेशान थी। खुशी बीमार भी रहती थी। उसकी बीमारी पर पैसा खर्च होता था। इसके अलावा वह कई बार चोरी कर चुकी थी। घर में आने वाले लोगों के रुपये भी चुरा लेती थी।

कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। बेटी की बीमारी के बारे में मोहल्ले के लोगों को भी पता चल गया था। उसकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी। 18 साल के बेटे की शादी करने की तैयारी थी। मगर, खुशी की हरकतों की वजह से बेटे का रिश्ता तय नहीं हो पा रहा था। इसबेटे को जेल भेजने पुलिस ने समीना से कहा कि वह अगर, अपने जुर्म को कबूल नहीं करेगी तो वह उसके बेटे और पति को जेल भेज देंगे।

यह सुनकर समीना रोने लगी और बेटी की हत्या करना कबूल लिया। उसे अपने किये पर अफसोस था। उसका कहना था कि वह बेटी को मारना नहीं चाहती थी। की कहने पर रोने लगीलिए परेशान थी।

[स्रोत : बब्लू चौहान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.