हर तरफ सिर्फ डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की चर्चा हो रही है. हरकोई इस समय यही चाहता है की ऐसे इंसान को कड़ी से कड़ी सजा होने चाहिए. अब ऐसे मशहूर सिंगर मीका सिंह ने उनका समर्थन करके अपने पैर पर खुद कुलाड़ी मर लिया है.
अब इसका कोई क्या मतलब निकालें, इस समय बॉलीवुड में सभी स्टार्स ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार मानते हुए कोर्ट के फैसले की सराहना की है. अब ऐसे सवाल यह उठता है की आखिर कोई भी इंसान एक बलात्कारी को बचाने के लिए कैसे बोल सकता है. जबसे मीका ने यह ट्विट अपने ट्विटर अकाउंट पर किया तभी से लोगों ने उन्हें जमकर गलियां सुनाने के साथ साथ कई फैन्स ने तो मीका को अनफ़ॉलो कर दिया है.
अब हम आपको बताते है की आखिर मीका सिंह ने ऐसा क्या ट्वीट किया, उन्होंने लिखा है कि, “मेरी दुआएं गुरमीती भाजी के साथ हैं… मैं उम्मीद करता हूं कि कोर्ट इस मामले में सही निर्णय लेगा.” इस ट्विट के बाद लोगों में मीका के अकरोश पैदा हो गया है. कई लोगों ने यह तक कह दिया है कि, “जब तेरी बेटी के साथ ऐसा होगा तो हम सब दुआ करेंगे वो रेपिस्ट बच जाये. तब पता चलेगा कैसा लगता है. ब्लडी सिंगर डॉग.” इसके आलावा किसी ने कहा कि एक रेपिस्ट को लिए प्रार्थना करते हुए शर्म आनी चाहिए तो किसी ने तो इस ट्वीट के लिए छी और थू जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
My best wishes to @Gurmeetramrahim bhaaji .. I hope the court will make the right decision. The greatest thing is he went on time?..
— King Mika Singh (@MikaSingh) August 25, 2017
बॉलीवुड के एक्टर ऋषि कपूर, फरहान अख्तर, अनुपम खेर और रवीना टंडन जैसी कई बड़ी हस्तियों ने गुरमीत राम रहीम सिंह की निंदा करते हुए कोर्ट के फैसले को सर्वोपरि रखा है. अब ऐसे में मीका का यह ट्विट उन्ही के ऊपर भरी पड़ गया है. बता दें सीबीआई के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने शुक्रवार को पंचकुला कोर्ट में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिया है.
हालाँकि अभी उनकी सजा सुनाने का फैसला अभी बाकी है. उनकी सजा 28 अगस्त को सुनाई जाएगी. गुरमीत राम रहीम सिंह को दो महिला अनुयायियों के साथ यौन शोषण करने के आरोपों के लिए दोषी ठहराया गया है. इस समय पुरे पंजाब, हरियाणा, हिसार, सिर्सा और दिल्ली जैसे कई शहरों में हिंसा का माहौल बना हुआ है. हांलाकि इस समय सभी जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स ने काबू पा लिया है.