जो लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते है उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है DMRC ने ब्लू लाइन पर हाई स्पीड Wi-Fi की सेवा शुरू कर दी है अब अगर आप दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में सफर करंगे तो आपको फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.
डीएमआरसी की और से खबर मिली है अभी ये सेवा ब्लू लाइन पर की शुरू की गयी है द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली और नॉएडा सिटी सेन्टर तक 50 स्टेशनों पर मुफ्त Wi-Fi की सेवा दी जाएगी, ये सेवा इसलिए शुरू की जब आप मेट्रो में सफर करते थे तो आपको नेटवर्क की दिक्कत आती है जिसमे आप इंटरनेट की सेवा अच्छे नहीं ले पाते थे जिसकी बजह से आपके जरुरी काम में देरी हो सकती थी.
इसी बात को मद्देनजर रखते हुए DMRC ने ये फैसला लिया अब आप मेट्रो की ब्लू लाइन पर अपने मोबाइल और लैपटॉप में जरुरी काम कर सकते है डीएमआरसी का कहना है कि वाई-फाई का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को पंजीकरण करने के बाद वाईफाई विकल्प सर्च करके और ‘ओई डीएमआरसी फ्री वाईफाई’ को चुनकर कनेक्ट करना होगा.
अभी ये सेवा दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर शुरू की गई DMRC का कहना है येलो लाइन (समयपुर बदली से हुड्डा सिटी सेन्टर) पर भी जल्दी से ये सेवा शुरू की जाएगी इसके लिए 6 से 8 महीने लग सकते है.