हालहीं में हुए एक हमले ने मऊगंज निवासियों के मन मे दहसत फैला दिया है. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष विपिन मिश्रा को बहुत ही बुरी तरह से जखमी कर दिया गया था. 17 अगस्त को इस वारदात को अंजाम दिया गया था | इसमे वो बहुत बुरी तरीके से घायल हुए थे, जिसमें उनके बाएं गले पर तलवार से वार किया गया था. जिससे बच पाना बहुत ही मुश्किल था. सबसे शर्मनाक बात तो यह है कि यह घटना मऊगंज थाने के सामने हुई. जिसमे विपिन मिश्रा जी के सिर पर लाठियों से वार किया गया और उनके गले मे 4 इंच तलवार घुसेड़ दिया गया.
घटना के तुरंत बाद 8 आरोपी फरार हो गए, पुलिस उनका पता लगाने में जुटी हुई है. घटना के बाद विपिन मिश्रा जी बेहोश हो गए उन्हें तुरंत ही रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने तुरंत ही उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया | एयर एम्बुलेंस की मदद से उन्हें कम ही समय मे दिल्ली तक ले जाया गया. दिल्ली पहुंचते ही विपिन डॉक्टर्स ने उनका इलाज कराना शुरू कर दिया.
आस्पताल में पहुंची बड़ी हस्तियां
हमले के खबर का पता चलते ही रीवा हॉस्पिटल मे S.P, D.S.P, और S.D.M पहुंच गए, साथ मे भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विवेक गौतम भी पहुंचे |
परिवर वालों का बयान
परिवार वालों का कहना है कि यह घटना गुप्ता परिवारों ने कराई है जिसमे मऊगंज विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना का हाँथ है जो कांग्रेस पार्टी के हैं.
आपरेशन हुआ सक्सेस
इलाज के दौरान डॉक्टर ने 19 तारीख को आपरेशन करना निश्चित किया. गले पर तलवार से किये गए 4 इंच अंदर वार ने कई सारे नशों को नुकसान पहुंचाया था, जिसका आपरेशन करना खतरे से भरा था. लेकिन हम बता देना चाहेंगे कि कल दोपहर 2:30 में आपरेशन सक्सेस हुआ और विपिन मिश्रा जी अच्छी स्थिति में हैं. मऊगंज निवाशियों ने हनुमान मंदिर में जाकर विपिन मिश्रा जी के स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हुए नारियल भी फोड़े है.
बायाँ हाथ नहीं करेगा काम
दुख की बात यह है कि अब उनका बायाँ हाँथ काम नही करेगा. उनके परिवार वालों ने कहा की उनपर इस तरह के कई हमले किये जा चुके है, जिसकी शिकायत थाने में कराई गई थी लेकिन इस पर कोई ध्यान नही दिया गया. सभी मऊगंज वासियों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए साथ मे मऊगंज थाने के टी.आई को भी बदला जाए |


















































