भारतीय टीम श्रीलंका के ऊपर इस कदर कहर बनकर बरस रही है कि भारतीय टीम, श्रीलंका को खड़े होने का मौका भी नहीं दे रही हैं. श्रीलंका ने भारत को 216 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में भारत ने यह लक्ष्य मात्र 28.5 ओवर में 1 विकेट गावं कर ही हासिल कर लिया. भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले तूफानी बल्लेबाज शिखर धवन ने 132 रनो कि तूफनी पारी खेल श्रीलंका को धूल चटा दी.
शिखर धवन ने 90 गेंदों में 20 चौक्को और 3 छक्कों कि मदद से 132 रनो की शानदार पारी खेली. भारतीय कप्तान का बल्ला भी जमकर बोला और विराट कोहली ने भी 70 गेंदों में 10 चौक्को और 1 छक्के की मदद से 82 रनो की तूफानी पारी खेल जीत अपने नाम कर ली.
भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच दांबुला के क्रिकेट मैदान में शुरू हो चुका है कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत की ओर से अक्षर पटेल और युजवेंद्र चाहल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है. वही मनीष पांडे और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गई है.
Updated 5:55 PM
5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच दाम्बुला के मैदान में खेला जा रहा है टॉस हारकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, अच्छी शुरुआत मिलने के बाद मेजबान टीम ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य रखा.
#INDvSL 1st ODI: Sri lanka set a target of 217 for India in Dambulla.
— ANI (@ANI) August 20, 2017
श्रीलंका की और से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज डिस्कवेला ने 64 रनों का योगदान दिया, गेंदबाजी में भारत की और से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
Updated 5:01 PM
अच्छी शुरुआत के बाद श्रीलंका की टीम लड़खड़ाई 33.2 ओवर का खेल खत्म होने के बाद, श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए है. केदार जाधव अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे है अब तक 2 विकेट ले चुके है.
Updated 4:02 PM
श्रीलंका ने अपनी पारी के पहले 20 ओवर में अपनी स्तिथि मजबूत कर ली है 1 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए है अगर अगले कुछ ओवर में कोई और विकेट नहीं गिरा तो भारत के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर हो सकती है.
Updated 3:20 PM
10 ओवर पुरे श्रीलंका की अच्छी शुरुआत बनाये 64 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के, निरोशन दिकवेला 28 और दनुष्का गुनाथिलाका 31 रन बनाकर खेल रहे है.
Updated 2:48 PM
टॉस हारने के बाद श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, पहले 4 ओवर में श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन पहुंच गया है, गेंदबाजी में भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी का जिम्मा उठाया हुआ है दोनों गेंदबाजों ने दो-दो ओवर किए हैं.
#TeamIndia win the toss and elect to bowl first in the 1st ODI at Dambulla #SLvIND pic.twitter.com/waq48juDui
— BCCI (@BCCI) August 20, 2017
टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम का मनोबल इस समय सातवें आसमान पर है, जिस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन किया उससे तो लगता है कि वनडे सीरीज को जीतने में भी भारतीय टीम को बहुत ज्यादा मुश्किलें नहीं आयेंगी.
दूसरी तरफ मेजबान श्रीलंका के लिए एक चुनौती है क्योंकि मेजबानी करते हुए जिस तरह से श्रीलंका की टीम ने हार का सामना किया उसको भुलाना बेहद मुश्किल है श्रीलंका के सामने वनडे सीरीज को जीतकर उस हार को भुलाने का मौका है.
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल.