फरीदाबाद- रविवार की सुबह अचानक फरीदाबाद के सेक्टर 31 में सुबह लगभग 10:30 बजे लोग अचानक सड़को पर इधर उधर भागने लगे क्योकि एक अनियंत्रित ट्रक सड़क पर तेजी से दौड़े जा रही थी पहले उसने बंगाल सूटिंग के चौक के पास एक रिक्शा चालक को रौंद दिया उसके बाद कई गाडियों में टक्कर मरते हुए इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी के गेट के पास के एक खाली दूकान में जा घुसी.
वहा पर मौजूद लोगो के अनुसार ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी और उसने सबसे पहले रिक्शा चालक को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक के नीचे रौद दिया उस रिक्शा चालक को लोगो ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमे उसकी हलात नाजुक बताई जा रही है. उसके बाद ट्रक ड्राईवर एक पानी के टैंकर को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ा, जिससे कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. लोगो ने ड्राईवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
[ये भी पढ़ें : पासपोर्ट सेवा केंद्र का फ़ायदा नहीं उठा पा रहें फरीदाबाद के वासी]
गौर करने वाली बात यह है कि अभी कुछ दिन पहले पास के ही एत्मादपुर पुल पर एक ट्रक ने आगे निकलने के चक्कर में एक बाप और बेटे को ट्रक से कुचल दिया था. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. फिर भी प्रशासन ने इस घटना का सबक लेते हुए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. जिससे आये दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है !
[स्रोत – अमरजीत]















































