कुछ महीनों पहले की बात है, हम दूसरे-तीसरे दिन सुनते थे कि आज भारत के 2 सैनिक शहीद हो गए आज भारत का एक सैनिक शहीद हो गया इसे सुनकर पूरे देश में आक्रोश फैल जाता था किंतु पिछले कुछ समय से भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस व अन्य सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर राज्य को आतंकवाद मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं जिसमें अब हर दूसरे-तीसरे दिन हम सबको खबर मिलती है कि आज दो आतंकवादी मारे गए आज तीन आतंकवादी को ढेर किया जब हम ऐसा सुनते हैं तो हमारे दिलों को सुकून मिलता है कि आज वोआतंकवादी मारे जा रहे हैं जिन्होंने हमारे फौजी भाइयों को मौत के नींद सुलाया था.आज मंगलवार की सुबह फिर से हम सब के लिए एक ऐसी खुशखबरी लेकर आयी जब भारतीय सुरक्षा बलों ने पुलवामा एनकाउंटर में लश्कर कमांडर अबू दुजाना को मार गिराया, ये घटना पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में सुबह चार बजे शुरू हुई थी इसके बाद काफी देर तक चली मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मारने में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस को सफलता हासिल हुई.
काफी देर तक चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराया, जिनमें अबू दुजाना लश्कर कमांडर आतंकी था जो कश्मीर में आतंकवाद को काफी बढ़ावा दे रहा था मरने वाला दूसरा आतंकवादी आरिफ नवी डार था, सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि अबू दुजाना गांव में अपनी पत्नी से मिलने आया था इसी बीच सुरक्षा बलों को खबर मिली कि कुछ आतंकवादी पुलवामा के गांव में ठहरे हुए हैं फिर क्या था सुरक्षाबलों ने धावा बोल दिया और अबू दुजाना समेत दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
कुछ इस तरह हुआ पुलवामा का एनकाउंटर देखिए वीडियो के जरिए.
#WATCH Encounter between security forces & terrorists in J&K's Pulwama (Visuals deferred) pic.twitter.com/WH7kUrem94
— ANI (@ANI) August 1, 2017
मेजर सुरेंद्र पूनिया ने भारतीय सेना को बधाई देते हुए कहा अबू दुजाना का गेम ओवर हो गया.
https://twitter.com/MajorPoonia/status/892261184295940097
राजनेता राज्यवर्धन राठौर ने भी अपने ट्विटर से ट्वीट करके कहा “भारतीय सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली हमें अपनी सेना पर गर्व है पूरा देश उनके साथ खड़ा है”
Abu Dujana neutralized. Another successful op by security forces. Proud of our security forces. The country stands with them.
— RajyavardhanRathore (@Ra_THORe) August 1, 2017