इस दुनिया में हम इंसानो की अमीर बनने की बहुत चाहत होती है अगर बात की जाये आपको इस दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनना है तो एक सपने के जैसा लगता है… किन्तु अगर आपसे ये सवाल किया जाये की क्या इस दुनिया में कोई काम मुश्किल है तो आपका जबाब होगा नहीं हर मुकाम हासिल किया जा सकता है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अमरीकी बिजनेसमैन और अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस ने वो इस समय दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन चुके है उन्होंने अमेरिका के बिजनेसमैन माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है.
27 जुलाई का दिन जेफ बेजोस के लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आया जब वो इस दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने, जेफ बेजोस ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक और सीईओ है फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बेजोस के पास इस समय 90.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.
जेफ बेजोस ने बिल गेट्स को पीछे छोड़ा है जिनकी कुल संपत्ति 90 बिलियन डॉलर के आस पास है, बताया जा रहा है जेफ बेजोस को दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनने की उपलब्धि अमेजन के शेयरों में उछाल के कारण मिली है.
Amazon founder Jeff Bezos becomes world's richest person, surpasses Bill Gates
Read @ANI_news story | https://t.co/F88jYTJzGU pic.twitter.com/oq9FdPRVX3
— ANI Digital (@ani_digital) July 27, 2017
आपकी जानकारी के लिए बता दे पिछले 1 साल में जेफ बेजोस ऐसे अरबपति हैं जिनकी संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है 2013 मई से बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए थे, 27 जुलाई को जाकर अमेज़न के मालिक जेफ बेजोस ने उन्हें पीछे किया.