रिलायंस के अपने ग्राहको को बार-बार नए ऑफर्स द्रारा लुभाने के बाद अब एयरसेल ने भी ग्राहको को लुभाने के लिए अपने नए प्लान की घोषणा की है. एयरसेल ने जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए कल 333 रूपए का नया डेटा प्लान अपने ग्राहको के सामने पेश किया है.
अपने इस प्लान को एयरसेल ने RC 333 डेटा प्लान रखा है. इस 333 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों तक 30GB 3G डेटा दिया जाएगा. इसमें खास बात यह है कि डेटा के लिए कोई डेली लिमिट नहीं रहेगी. लेकिन अभी इस ऑफर को कंपनी ने सिर्फ कर्नाटक राज्य के लिए ही लांच किया है.
ग्राहको को सिर्फ यह ध्यान रखना होगा कि जिनके पास 2G और 3G स्मार्टफोन है. केवल वही ग्राहक ही इस ऑफर का फायदा उठा सकते है. ग्राहक रिचार्ज करने के लिए USSD- 121333# डायल कर सकते हैं.
[ये भी पढ़ें : जानिए समय के साथ बदलते नेटवर्क 3G, 4G LTE और VoLTE के बारे में]
इससे पहले पिछले हफ्ते कंपनी ने प्री-पेड वाले ग्राहको के लिए पैक की घोषणा की थी, जिसकी कीमत 348 रुपये रखी गई थी. इसमें ग्राहकों को 84 दिनों तक हर दिन 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि रिलायंस ने भी कुछ नए प्लांस की घोषणा की थी. जियो के ग्राहकों को अब 399 रुपये में 84 दिनों के लिए 84GB डेटा दिया जा रहा है, जिसमें हर दिन 1GB डेटा की लिमिट रहेगी. इसी तरह 309 और 509 वाले प्लान में ग्राहक 1GB और 2GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं. इन प्लान्स की वैलिडिटी बढ़ाकर 28 दिन से 56 दिन कर दिया गया है.
[ये भी पढ़ें : अब आप व्हाट्सऐप पर भी देख सकेंगे यूट्यूब वीडियो]
ऐसे मे एयरसेल का यह प्लान जियो के नए ऑफर को टक्कर दे पाएगा क्योकि लोग पहले से ही जियो के प्लान को इस्तेमाल कर रहे है और एयरसेल ने सिर्फ 3G वाला प्लान ही पेश किया है.