कहते है बुरा आदमी जब तक जिन्दा रहता है तो अपने आस-पास बल्कि जहा तक भी उसकी छमता होती है वो वह तक के लोगो को दुःख और छति देने में कोई भी कमी नहीं छोड़ता है और मरने के बाद भी लोगो के लिए परशानी का सबब बन जाता है ऐसा ही है कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर है.
क्या है आनंदपाल एनकाउंटर का पूरा मामला
पिछले महीने 24 जून को राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को पुलिस ने एनकाउंटर में मर गिराया था तब से लेकर अब तक वहां के प्रदर्शनकारी जयपुर समेत कई इलाकों में प्रदर्शन कर रहे है साथ ही नागौर के आस-पास के गांव में भी प्रदर्शन बढ़ चूका है जिसके चलते वहां के हालत काबू से बहार होते नजर आ रहे है.
प्रदर्शनकारियों को रोकने के चक्कर में 21 पुलिस वाले घायल हुए
हिंसक प्रदर्शन ने अब विकराल रूप ले लिया है गांव में प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प के बाद 21 पुलिसकर्मी और 7 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनमे से पुलिस ने 4 लोगो हिरासत में लिया है पुलिस ने वहां की इंटरनेट और बिजली की सेवा भी बंद करा दी है जिससे की कोई भी गलत अफवाह ना फैले.
Nagaur (Rajasthan): 16 injured in protest by Rajput community demanding CBI enquiry into the encounter of gangster Anand Pal Singh (12.07) pic.twitter.com/GtKO8uqRw1
— ANI (@ANI) July 13, 2017
सूत्रों के मुताविक खबर मिली इस प्रदर्शन के बीच उपद्रवी दो जवानों की एके 47 और 2 अन्य हथियार लेकर भाग गए है जिससे एक और अपराध का जन्म हो गया है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा फर्जी है एनकाउंटर CBI जाँच हो
जैसा हमने आपको बताया 24 जून को पुलिस ने राजस्थान के आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर किया था, जिसके बाद आनंदपाल ले एनकाउंटर को लेकर प्रदर्शन करने वालो ने सवाल उठाया है की आनंदपाल का एनकाउंटर फर्जी है.
आनंदपाल के परिवार और राजपूत समाज का कहना है कि आनंदपाल का एनकाउंटर फर्जी है। इसकी सीबीआई जांच की जाये तभी ये प्रदर्शन रुकेगा.