पिछले सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए रामनाथ कोविंद का नाम घोषित किया था पीएम मोदी का यह फैसला सुनने के बाद पूरा देश एकाएक सोच में पड़ गया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कैसा फैसला लिया है यहां तक कि विपक्ष की कई सारी पार्टी भी इस फैसले से चकित रह गई.
पार्टी में इतने बड़े-बड़े नाम हैं इतने बड़े-बड़े लीडर हैं परंतु मोदी जी ने रामनाथ कोविंद का नाम ही राष्ट्रपति पद के लिए क्यों घोषित किया परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कोई नया काम नहीं है इससे पहले भी उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐसे फैसले लिए हैं जिससे कि पूरा देश ही नहीं पूरा संसार चौक गया हो की नरेंद्र मोदी ने यह कैसा फैसला ले लिया है.
तो इसलिए बनेंगे रामनाथ कोविंद भारत के राष्ट्रपति
जी हां राष्ट्रपति का चुनाव अगले महीने होना है क्योंकि गत राष्ट्रपति श्रीमान प्रणब मुखर्जी 24 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं उसके बाद राष्ट्रपति का पद खाली हो जाएगा जिसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही है कि जैसे ही प्रणब मुखर्जी अपना कार्यकाल पूरा करें तो उनके पद पर कोई अन्य लीडर राष्ट्रपति पद का भार संभाले.
[ये भी पढ़े : NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के बारे में कुछ रोचक जानकारी]
इसके लिए NDA की तरफ से रामनाथ कोविंद का नाम सबसे आगे रखा गया है हालांकि रामनाथ कोविंद के नाम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव खुश नहीं हैं के पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार क्यों बनाया किन्तु जेडीयू की एक बैठक के बाद नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने नरेंद्र मोदी के फैसले का समर्थन किया और कहा कि रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद के लिए सही उम्मीदवार हैं इससे जाहिर होता है कि अब उन्हें राष्ट्रपति बनने से कोई नहीं रोक सकता.
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई जिसमें मुद्दा था की जो प्रधानमंत्री ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है क्या उसमें हमें समर्थन करना चाहिए या नहीं बैठक का अंतिम निर्णय निकला वो यही था कि हां नरेंद्र मोदी ने जो फैसला किया है वह एकदम सही है रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना एकदम सही फैसला है और हम उसका समर्थन करते हैं.