बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान इस समय इंडिया के सबसे आमिर एक्टर है. लेकिन इस बात के अलावा अब जो बात हम आपको बताने जा रहें है, हालांकि शाहरुख के फैन्स इस बात को सुनकर खुश होंगे. शाहरुख बॉलीवुड में एक्टिंग के अलावा क्रिकेट में भी रूचि रखते है, यह बात तो किसी से छुपी नहीं है. जैसा की हम सब जानते है की आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख है. लेकिन इसके बाद शाहरुख ने अब दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम को खरीद कर उसके भी मालिक बन चुके है.
हालांकि इस टीम का आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा. बता दें शाहरुख खान के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के मलिक जीएमआर ने भी इस लीग में टीम खरीदी है. जीएमआर की टीम का बेस जोहानिसबर्ग में होगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा मार्की खिलाड़ी होंगे जबकि शाहरूख खान की टीम का बेस केप टाउन होगा जिसके मार्की खिलाड़ी बायें हाथ के बल्लेबाज जेपी डुमिनी होंगे.
बता दें शाहरुख खान इस टीम को लेकर काफी खुश और उत्साहित है. उन्होंने कहा है कि, “कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को नई टी-20 ग्लोबल लीग को लॉन्च करने के लिए बधाई देता हूं. हम बहुत खुश और शुक्रगुजार हैं कि आपने नाइटराइडर्स को इस नयी लीग का हिस्सा बनाया.” कोलकाता नाइटराइडर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकी मैसूर ने कहा, “हम नाइटराइडर्स ब्रैंड को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाना चाहते हैं और टी-20 ग्लोबल लीग में एक टीम खरीदना इसी का हिस्सा हैं. हम केपटाउन नाइट राइडर्स लांच करके खुश हैं.” इस टीम्स के प्लेयर्स ड्राफ्ट 19 अगस्त को होगा, जिसमे करीब 10 टीमे हिस्सा लेंगी और करीबन 400 खिलाड़ियों ने दिलचस्पी दिखाई है. हमारी तरफ से भी शाहरुख की इस नयी टीम के खरीदने पर उनको बधाई देते है.