शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म का टाइटल आखिर कन्फर्म हो ही गया, जी हाँ लेकिन अब इस फिल्म का टाइटल बदलकर ‘जब हैरी मीट सेजल’ हो गया है. इसके अलावा बता दें इस फिल्म के दो नए पोस्टर भी फिल्म के टाइटल के साथ ही रिलीज़ किए जा चुके है. इस बात जी जानकारी ट्रेंड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है. सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी आ चुकी है. वैसे बता दें इस टाइटल के कन्फर्म होने से पहले इस फिल्म के कई टाइटल सामने भी आये. इस फिल्म का नाम ‘द रिंग’ ‘रहनुमा’, या ‘रौला’ भी रखा जा चुका है पर कुछ बात नहीं बनी. इसके अब इतने लम्बे इंतजार के बाद आखिर में फिल्म का टाइटल कन्फर्म हो ही गया.
बता दें इस फिल्म में शाहरुख़ का एक पंजाबी टूरिस्ट गाइड कर किरदार निभा रहें है और यह पहली बार होगा की अनुष्का इस फिल्म में एक गुजरती लड़की का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग कई देशों में की जा चुकी है. यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसमे शाहरुख़ को अनुष्का से प्यार हो जाता है. हालांकि शाहरुख़ और अनुष्का की जोड़ी को एक बार फिर से बड़े पर्दें पर देखने के लिए दोनों के फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें है. शाहरुख़ और अनुष्का की यह एक साथ तीसरी फिल्म होगी. अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत भी शाहरुख़ की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से ही की थी. इसके बाद दोनों ने यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान’ में एक साथ काम किया. अब इन दोनों फिल्मों में एक साथ काम करने के बाद यह जोड़ी फिर से एक बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है.
इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी कन्फर्म हो चुकी है. पहले ख़बरें यह आ रही थी. इस बार अक्षय और शाहरुख की एक बार फिर से बड़े पर्दे पर टक्कर होने वाली है. लेकिन इस रिलीज़ डेट को देखकर दोनों के फैन्स इस समय चौंक गए होंगे. इम्तियाज़ अली के साथ शाहरुख़ और अनुष्का पहली बार काम कर रहें है. यह फिल्म इस साल 4 अगस्त 2017 को रिलीज़ होगी. आपको इस फिल्म का टाइटल और इस फिल्म से जुड़े दोनों पोस्टर कैसे लगे, हमे अपनी राय जुरूर दें.