बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान को रोमांस का किंग भी कहा है. जी हाँ अगर शाहरुख अपनी बाहें फैला कर किसी भी लड़की के सामने खड़े हो जाएँ तो हर किसी को उनसे प्यार हो जाएगा. आज बेशक शाहरुख खान 50 साल के हो गए है, लेकिन आज भी लड़कियां उनकी दीवानी है. बता दें शाहरुख खान ने अपना करियर साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से शुरू किया था और आज हर कोई उनका दीवाना है. शाहरुख ने हर तरह की फिल्मों में काम किया है. इतना ही शाहरुख ने ‘बाजीगर’ और ‘डर’ जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा कर भी लोगों का दिल जीता है. साल 2005 में शाहरुख को भारतीय सरकार द्वारा पद्म श्री अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है. तो आइये जानते शाहरुख की 10 बेहतरीन फिल्म के बारें में जिन्हें देखकर आप भी उनके हो जाएँगे दीवाने.
• बाजीगरः जैसा की हमने बताया है की शाहरुख ने अपनी करियर की शुरुआत में हर तरह के किरदार निभाए. 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ में शाहरुख नेगेटिव रोल में नजर आए. इस फिल्म में उनके साथ काजोल, शिल्पा शेट्टी अहम किरदार में नजर आई. इस फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग को बखूबी पसंद किया गया. इतना ही नहीं यह फिल्म जबरदस्त हिट और इसी फिल्म से शाहरुख की एक्टिंग ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम जमा लिया था.
• दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगेः साल 1995 में आई इस फिल्म ने शाहरुख की इमेज ही बदल कर रख थी. अगर शाहरुख की यह फिल्म सबसे बेहतरीन फिल्मों में एक है. हालांकि इस फिल्मों ने दर्शकों पर ऐसा जादू किया है की आज भी इस फिल्म को देखने के दर्शक उत्साहित रहते है, इतना ही यह फिल्म 20 साल बाद भी मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर से उतर नहीं सकी. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म एवरग्रीन है. इस फिल्म से ही शाहरुख और काजोल की जोड़ी को सबसे पसंदीदा जोड़ी बन गई और हो भी क्यों न दोनों की केमिस्ट्री इस फिल्म थी ही इनती जबरदस्त. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आकड़ों को बदलकर ही रख दिया था.
• कुछ कुछ होता हैः करण जोहर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दोस्ती की मिसाल भी मानी जाती है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी और काजोल ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म दोस्तों और प्यार के मायनों को बिलकुल अलग तरीके से पेश किया गया था. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स को तोड़ा था. शाहरुख और काजोल की केमिस्ट्री ने एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर जादू चलाया.
• दिल तो पागल है: यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सब कुछ था. इस फिल्म में लव ट्रायंगल को बड़े पर्दें पर दिखाया गया था. कैसे एक लड़की डांस के ग्रुप में शामिल होकर शाहरुख से प्यार करने लग जाती है. इस फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर अहम भूमिका नजर आए थे. फिल्म तो सुपरहिट साबित हुई और साथ ही साथ इस फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म ने भी कमाई के मामले में कई रिकार्ड्स को अपने नाम किया था.
• परदेस: साल 1997 में आई इस फिल्म ने भी खूब नाम कमाया था. सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने प्यार की परिभाषा को ही बदल कर दिया था. किस तरह विदेश में रहने वाली फैमिली अपने बेटे के लिए हिंदुस्तानी बहूँ को तलाशती है. महिमा चौधरी किस तरह अपने मंगेतर के व्यव्हार से परेशानी और तकलीफे झेलती है. तभी उनकी मदद करते करते शाहरुख खान कब उनके प्यार में पड़ जाते है उन्हें खुद ही पता नहीं चलता है. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था.
• वीर जाराः भारत और पाकिस्तान की सरहदों को पार कर दो प्यार करने वाले किस तरह एक-दूसरे के लिए अपनी जिंदगी को एक दुसरे के लिए कुर्बान कर देते है. प्रीति जिंटा और शाहरुख खान स्टारर ये फिल्म आज भी दर्शकों के लिए खास है. फिल्म में शाहरुख ने बेहतरीन एक्टिंग का उदाहरण पेश किया था.
• देवदास: संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में भी भव्य सेट्स, बेशकीमत कपड़े और गहने जैसा सबकुछ देखने को मिला. ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दशकों को बहुत पसंद आई थी. इन दोनों के अलावा माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ का किरदार भी अहम रहा. 2003 में इसे ऑस्कछर में बतौर बेस्ट फोरन लैंग्वेज फिल्म एंट्री मिली थी.
• स्वदेश: आशुतोष गोवरिकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म भी शाहरुख की बेहतरीन फिल्मों में से है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने अमेरिका के नासा में काम करने करने वाले एक साइंटिस्ट का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम मोहन भार्गव होता है. किस तरह वो अपने गाँव वापस आकर वहा के लोगों की परेशानियों को हल करता है. इस फिल्म को देखने के बाद यह भी आपको बहुत पसंद आएगी. इस फिल्म के शाहरुख खान को फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला था.
• चक दे इंडिया: साल 2007 में आई इस फिल्म में शाहरुख खान ने इंडियन विमेंस हॉकी के कोच का किरदार निभाया था. किस तरह इस फिल्म को लड़िकयों के साथ मेहनत करते है और उन्हें वर्ल्ड कप जीताते है. जयदीप सहनी इस फिल्म की कहानी के लेखक है. इस फिल्म का नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भी किया गया था. इस का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था.