शुक्रवार को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने थी, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैज़लवुड ने न्यूजीलैंड की पारी में कहर बरपाती गेंद डाल कर 6 बल्लेबाजों को आउट किया जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है हैज़लवुड चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके है जिन्होंने एक मैच में 6 विकेट लिए हो किन्तु इस अच्छी गेंदबाजी के बाद भी वे अपनी टीम को मैच नहीं जीता सके बारिश के चलते मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ अंपायर ने दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिए.
ये भी पढ़े : इन खिलाड़ियों ने अकेले विपक्षी टीम को हरा दिया
सबको एक बड़े और रोमांचक मैच की उम्मीद थी किन्तु बारिश की बजह से मैच पूरा ही नहीं हो पाया, मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकला दोनों टीमों को 1-1 अंक देकर मैच बराबरी पर खत्म कर दिया आपकी जानकारी के लिए बता दे की चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.
सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत देने में सफल रहे मैच अभी 9 ओवर का ही खेल हुआ था की बारिश आ गयी जिसकी बजह से खेल रोकना पड़ा जब मैच शुरू हुआ तो 5 ओवर कम करके 46 ओवर का हुआ न्यूजीलैंड की टीम 291 रन ही बना सकी कप्तान केन विलिमसन ने शतक जमाया, जब ऑस्ट्रेलिया बैटिंग के लिया उतरा तो फिर से बारिश आ गयी और मैच को 33 ओवर का कर दिया.
जीत के लिए 235 रनो का लक्ष्य रखा किन्तु ऑस्ट्रेलिया 9 ओवर में 3 विकेट खोकर 53 बनाने में सफल रही फिर से बारिश आ गयी उसके बाद मैच नहीं हो पाया दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिए गए, गेंदबाजी में जोश हैज़लवुड ने 52 रन देकर 6 विकेट लिए जो की ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की दूसरी सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड है पहला रिकॉर्ड श्रीलंका के परवेज़ महरूफ के नाम है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाप 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे.