जी हाँ सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का इंतजार इस समय उनके फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे है. लेकिन उनके एक खुशखबरी की बात यह की उनकी इस फिल्म के पहला गाना कल यानि 16 मई को रिलीज़ हो चुका है. गाने की बात करें तो इस गाने में सलमान काफी मस्ती करते हुए और खुश नजर आ रहें है, हालांकि इस फिल्म का टीज़र कुछ दिनों पहले ही आया है. सलमान के फैन्स ने उनके इस टीज़र को काफी पसंद भी किया है. बता दें सलमान की फिल्म के इस गाने को सुनने और देखने के लिए उनके फैन्स लगातर आँखें टीकाएँ बेठे हुआ थे. वैसे अपने यह देखा या नहीं.
बता दें इस फिल्म के गाने से जुड़ी कुछ तस्वीरे पहले भी आ चुकी है. इस फिल्म के गाने में सलमान काफी अच्छे मूड में डांस करते हुए नजर आ रहें. हालांकि इस गाने की लिरिक्स कुछ इस प्रकार है कि “सजन रेडियो बाजियों बाजियों जरा” जी हाँ आप भी इस गाने को सुनकर झूम उठेंगे. वैसे बता दें इस फिल्म में भी सलमान एक सीधे-साधे और मासूम इन्सान का किरदार निभाते हुए नजर आएँगे. ऐसा पहली बार नहीं है कि सलमान इस तरह का रोल इसी फिल्म में निभा रहें है. इससे पहले भी सलमान बजरंगी भाईजान फिल्म में भी इस तरह का किरदार निभा चुके है. इस फिल्म के गाने में बच्चें ही नहीं बल्कि बड़ों ने भी खूब आनंद उठाया है. इस फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में दिवगंत अभिनेता के गले मिलते हुए नजर आ रहें. जी हाँ इस फिल्म में ओमपूरी के सलमान गले मिलते हुए दिख रहें है. वैसे बता दें हालही में दिवगंत अभिनेता ओम पूरी का निधन भी हो चुका है. यह फिल्म उनकी आखिरी फिल्म है.
बता दें यह फिल्म कबीर खान के निर्देशन में बनी है. इस फिल्म के निर्माता सलमान खान और सलमा खान है. फिल्म की कहानी 1962 में हुई भारत-चीन की लड़ाई के इर्द-गिर्द है. फिल्म इस साल ईद पर रिलीज़ होगी. अब देखना यह क्या सलमान की यह फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होती है या नहीं. आपको सलमान इस फिल्म का यह गाना कैसा लगा, हमे अपनी राय जरुर दें.