बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों एवं प्रबन्धकों के साथ डीएम ने की बैठक

meeting

बोर्ड परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकल विहीन ढंग से सम्पन्न कराने कों लेकर परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों एवं प्रबन्धकों के साथ डीएम ने की बैठक

नकल विहीन परीक्षा में अवरोधक बने तो होगी कठोर कार्यवाही-डीएम

143 परीक्षा केन्द्रों पर 80 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

आगामी 24 मार्च 2022 से प्रारम्भ हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन एवं पारदर्शिता पूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जीजीआईसी हाँल में प्रधानाचार्य तथा प्रबन्धकों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी डाँ. उज्ज्वल कुमार ने जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि परीक्षाओं का माहौल खराब करने अथवा नकल कराने का प्रयास कराने वाले किसी भी असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी तथा यदि उसमें विद्यालय प्रबंधन की संलिप्तता पाई गई तो परीक्षा केन्द्र को डिबार करा दिया जाएगा।

जीजीआईसी में परीक्षा केंद्रों के प्रबन्धकों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन की मंशा को स्पष्ट कर दिया तथा कहा कि जिले में नकल विकहीन परीक्षा प्रत्येक दशा में सम्पन्न कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में हाईस्कूल एवं इंटर के परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए 143 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं  जहां पर हाईस्कूल व इंटर के 80 हजार 594 परीक्षार्थी परीक्षा देगें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पर्याप्त फर्नीचर, शौचालय, पार्किंग, विद्युत, पेयजल आदि की समय से व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु बनाए गए परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों, प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को परीक्षा कक्ष में प्रकाश, बैठने, पीने के पानी एवं साफ सफाई के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षा केंद्र पर स्थापित समस्त शौचालय को दुरुस्त करते हुए साफ-सफाई कराने एवं परीक्षा के दौरान नियमित रूप से दो से तीन बार साफ सफाई कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी 143 परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगें। उन्होंने समस्त परीक्षा केंद्र प्रभारियों को परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं उनको इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट करने के निर्देश दिए। जिससे कि डीआईओएस कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा कक्ष की निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान नकल कराने अथवा किसी भी छात्र, छात्रा के स्थान पर कोई अन्य परीक्षार्थी पेपर देते हुए पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाएगी तथा परीक्षा केंद्र प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा भविष्य में कभी भी उस विद्यालय में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर तैनात कोई भी कर्मचारी मोबाइल लेकर नहीं आएगा यदि जांच के दौरान ऐसा पाया जाता है तो संबंधित तथा परीक्षा केंद्र प्रभारी के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हेतु जितने कक्षों की आवश्यकता है उतने कक्षों को खोलें तथा शेष कक्षों को सील कराना सुनिश्चित करें यदि कोई भी कक्षा अनावश्यक रूप से खुला पाया गया तो भी संबंधित के विरुद्ध जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। परीक्षा समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक परीक्षा कक्ष की उत्तर पुस्तिकाओं को तत्काल परीक्षा कक्ष में ही लिफाफे के अंदर रखते हुए सील करने की कार्यवाही की जाएगी। इसमें यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ऐसा न करने वाले परीक्षा केंद्रों की परीक्षा निरस्त करते हुए पुनः कराई जाएगी तथा परीक्षा केंद्र को भी निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी एवं भविष्य में भी उस विद्यालय में किसी भी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। सभी प्रधानाचार्य तथा प्रबंधन से यह अपेक्षा की जाती है कि वे परीक्षा करवाने के लिए सभी मानक पूरे करेंगें।

जिलाधिकारी ने आगामी यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने के कडे निर्देश दिये। प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्र पर कोई भी छात्र-छात्रा परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का कतई प्रयोग न कर सके, इसके लिए कडी निगरानी की जाये। इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह सहित परीक्षा केन्द्रों के प्रबन्धक व केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

बृजेश सिंह फिर भी न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.