कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रमुख सचिव गृह को संबोधित कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

congress-karykarta

कर्नलगंज गोण्डा    कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को सामूहिक रूप से प्रमुख सचिव गृह                             उत्तरप्रदेश को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को दिया गया। जिसमें बिंदुवार मांग की गई है। कांग्रेस पार्टी ब्लाक परसपुर कमेटी के तत्वावधान में पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश को संबोधित इस आशय का मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा गया है कि सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी त्रिलोकीनाथ तिवारी एडवोकेट पर दर्ज कराया गया मुकदमा वापस हो, कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र 298 कर्नलगंज त्रिलोकीनाथ तिवारी व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाय, त्रिलोकीनाथ तिवारी एडवोकेट प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध कूटरचित पत्र के जरिए मुकदमा दर्ज कराने के विरुद्ध प्रेषित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया जाय।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि त्रिलोकी नाथ तिवारी के ऊपर कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि द्वारा रंजिशन मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। सत्ता पक्ष के सांसद द्वारा अपने अनैतिक कार्यों को छिपाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी श्री तिवारी जी पर दबाव बनाने उद्देश्य से इस प्रकार कूटरचित पत्र के आधार पर झूठे बेबुनियाद तथ्यों के आधार पर दर्ज फर्जी मुकदमे के विरोध में यह ज्ञापन देकर कांग्रेस प्रत्याशी पर दर्ज मुकदमे की वापसी सहित अन्य बिंदुओं पर मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि यदि उपरोक्त मांगें पन्द्रह दिनों के अंदर नहीं मानी गईं तो कांग्रेस पार्टी वृहद आंदोलन करने पर विवश होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.