#JusticeForArmyStudents
न्याय के लिए सेना छात्र चला रहे है अभियान। भारतीय संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआईई) ने 20 अगस्त 2020 को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा था, कि भारत में साल 2020 में जुलाई में करीब 50लाख वेतनभागी लोगों ने अपनी नौकरियां गवाई है। जबकि अप्रैल से अगस्त तक एक करोड़ 89 लाख लोगों की नौकरियां गई हैं। वहीं केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न आंकड़ों पर किए गए एक अध्ययन से पता चलता है, कि भारत में 60 लाख से अधिक सरकारी नौकरी के पद अभी भी खाली पड़े हैं। अब बेरोजगार युवाओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। और वह सरकार से मांग करते हुए ट्विटर पर #JusticeForArmyStudents ट्रेंड कर रहा है।
युवाओं का कहना है कि सरकार ने परीक्षा ले ली है, लेकिन नौकरी अभी भी नहीं दे रही हैं। सोशल मीडिया पर बेरोजगार युवा अपना दर्द देकर बयां करते हुए लिख रहे हैं, कि मेडिकल हो गया, फिजिकल हो गया। लेकिन पेपर अभी भी नहीं हुआ है, वहीं अन्य छात्र लिख रहे हैं कि सब कुछ क्लियर हो गया है लेकिन जॉइनिंग डेट नहीं मिल रही है। इसलिए सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए सेना के छात्र न्याय के लिए अभियान चला रहे हैं।
जस्टिस फॉर आर्मी स्टूडेंट्स में अब तक 1.18M से अधिक लोग ट्वीट कर चुके हैं। लोग कह रहे हैं कि सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। वही छात्रों का आरोप है, कि सेना में जाने वाले छात्रों की उम्र निकली जा रही है, क्या सरकार उन्हें इंसाफ देगी। क्या उम्र की कोई बाधा नहीं होगी।।
छात्रों की मांग
सेना में जाने वाले छात्रों का कहना है, कि हमारी एक ही माँग है की सेना में भर्ती जल्दी ही शुरू की जाए। और परीक्षा की तारीख की घोषणा भी जल्दी ही की जाए।
साथ ही छात्रों का यह भी कहना है, कि साल 2018 में उनका मेडिकल क्लियर हो चुका है,लेकिन अभी तक परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में सरकार उनकी तरफ ध्यान दें। और परीक्षा कि तारीख की घोषणा जल्द करें।।
यूजर सोशल मीडिया पर बता रहे हैं कि एसएससीजीडी का मेडिकल सरकार ने 2018 में लिया था। सब कुछ क्लियर हो चुका है। पर अभी तक जॉइनिंग लेटर नहीं दिया गया है। जाहिर है, देशभर में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं मे आक्रोश बढ़ रहा है। लाखों पद खाली पड़े हैं, पर सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है इसलिए सेना के छात्र न्याय के लिए आंदोलन चला रहे हैं|