लखीसराय जिले के नैन्सी स्किल ट्रेनिंग संस्थान मे बच्चों को हुन्नर मंद बनाने के लिए पूर्ण रूप से जोड़ दिया जा रहा हैं । यह ट्रेनिंग दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (जीविका) के अंतर्गत चलने बाले नेन्सी स्किल ट्रेनिंग संस्थान मे यह सपना होगा पूरा यहाँ पे वैसे बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता हैं ।
जो गरीब परिवार से आते हैं एवं वैसे बच्चों जिन्होने अपनी पढ़ाई किसी कारण वस पूरी नही कर सके उन्हे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के माध्यम से निशुल्क लॉजिस्टिक्स का ट्रेनिंग दिया जा रहा हैं ।
इसी बीच जब हमने बच्चों से बात चित किया तो उन्होने बताया की यहाँ मुझे 102 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं जो की बिल्कुल निशुल्क हैं । साथ ही साथ मुझे आने जाने व भोजन के लिए 120 रु का सहायता शुल्क प्रत्येक दिन दिया जाता हैं ।
सीधे बैंक अकाउंट मे साथ साथ मुझे पढ़ने के लिए कॉपी, किताब, पेंसिल बॉक्स, ड्रेस बैग बिल्कुल निशुल्क ट्रेनिंग करने के दौरान मुझे दिया गया ट्रेनिंग खत्म होने के बाद मुझे नौकरी दिलवाने मे मुझे पूर्ण सहयोग दिया जाएगा ।
मौके पर महजूद स्किल ट्रेनिंग से स्टेट हैड प्रणय रंजन कुमार, एमआई एस टीम देवेश कुमार क्वालिटी टीम ज्योति कुमारी एवं सेंटर मैनेजर अंशु कुमार ट्रेनर रजनीश रत्नम, कुमार गौरव, चन्दन कुमार एवं मोबिलीज़ेर राजू कुमार एवं समस्त नैन्सी लखीसराय टीम महजूद थे ।
[स्रोत- राजकुमार]