हरदोई- योगी सेना के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र शुक्ला छुन्ना की अगुवाई में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन बावन ब्लाक में किया गया क्योकि योगी सेना के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र शुक्ला छुन्ना का बावन गृह ब्लाक के साथ गृह गाँव भी है वैसे तो वो हरदोई में रहते है लेकिन गाँव उनका बावन है ।
इस लिये उन्होने ने बावन में ही वृक्षा रोपण किया उनकी अगुवाई में बावन सीएचसी बावन के अलावा बावन स्थित श्री नरायण बलिका इण्टर कालेज में वृक्षा रोपण किया गया शिवेंद्र ने बताया की निर्धारित कार्यक्रम के तहत करीब सौ से अधिक वृक्षा रोपण किया गया और उन्न्होने ने लोगो से अपील करते हुए कहा की जीवन में कम से कम दस पेड़ हर व्यक्ति को रोपित करने चाहिये जिससे हमारी आने वाली पीढी कुछ सीख सके और प्रकृति को हरा भरा रख सके ।
आप को बताते चले की शिवेंद्र जनपद के उभरते युवा नेता के तौर पर पहचान रखते है और सदर विधायक नितिन अग्रवाल के करीबी भी माने जाते है शिवेंद्र सांसद मिडिया प्रभारी भी रह चुके है वर्तमान में योगी सेना के जिलाध्यक्ष है । शिवेंद्र के साथ कालेज के प्रधानाचार्य बालिकाये व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे और वृक्षा रोपण कराया। कार्यक्रम सुबह ध्वजा रोहण से लेकर देर शाम तक चलता रहा ।
[स्रोत- लवकुश सिंह]