किसानों ने परिवार संग तहसील में दिया धरना – एत्मादपुर

एत्मादपुर। किसानों की मांग पर एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह चकबंदी मैं जुटे लेखपालों की जांच कराएंगे शासन स्तर से कोई निर्णय आने तक चकबंदी का कार्य रोक दिया गया है सैकड़ों किसानों ने चकबंदी के विरोध में तहसील परिसर में परिवार संघ धरना प्रदर्शन किया था जिसमें 2 बच्चों की गर्मी के कारण तबीयत भी बिगड़ गई थी जानकारी है कि तहसील के गांव मुरथर अलीपुर मैं चकबंदी का कार्य चल रहा है जिसका किसानों ने शुरू से विरोध किया है लेखपालों पर मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं।

किसानों ने परिवार संग तहसील में दिया धरना

हाल ही में आवल खेड़ा में एससी आयोग के चेयरमैन व सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया की चौपाल में डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में किसानों के दो पक्षों में मारपीट तक हो गई थी कुर्सियां फेंकी गई थी सांसद ने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया था। समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था किसानों का कहना है कि सांसद के आश्वासन के बाद भी चकबंदी का कार्य नहीं होगा और ना लेखपालों की मनमानी भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान ने परिवार संघ तहसील परिसर में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे किसानों का कहना था कि गांव में चल रही चकबंदी की प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं दलालों से लेकर चकबंदी में जुटे लेखपालों और अधिकारी मनमानी कर रहे हैं ।

भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं मोटी रकम देने पर इच्छा अनुसार खेत दे रहे हैं चकबंदी के कारण गांव में दुश्मनी भी बढ़ रही हैं ।भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि लेखपाल और अधिकारी किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। किसानों को आपस में लड़वाने का काम ही कर रहे हैं जैसे भाग्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसानों की लड़ाई कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे।

एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने धरने पर बैठे किसानों को समझाया किसानों की मांग पर चकबंदी के कार्य में जुटे लेखपालों की जांच कराने और शासन स्तर से निर्णय आने तक चकबंदी का कार्य रोकने का आश्वासन दिया इसके बाद भी किसानों ने धरना समाप्त किया प्रदर्शन करने वालों में लाखन सिंह त्यागी बॉबी राधेश्याम बृजेश चौधरी धाकरे गजेंद्र परमार गोविंद आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.