सांसद और विधायकों ने जनता में पैट बढ़ाने के लिए कवायद तेज कर दी है कहीं दिन मैं तो कहीं रात में चौपाल लगाकर पसीना बहा रहे हैं जनता से सीधा संवाद करके जनसुनवाई की जा रही है। फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल ने विकासखंड अछनेरा के गांव कचौरा में सोमवार को चौपाल लगाकर जनसुनवाई की। इससे पूर्व उन्होंने नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन भी किया। सांसद के सामने ग्रामीणों ने डीजल पेट्रोल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों ने सांसद से महंगाई से निजात दिलाने की मांग की सांसद ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर संसद में आवाज उठाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा
रही कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी।
ग्रामीणों से पात्रता की श्रेणी में आने पर लाभ लेने की अपील की ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पेयजल शौचालय राशन कार्ड पर संपर्क मार्ग की समस्याएं बिजली की समस्या भी पटरी पर नहीं है।सांसद ने कहा कि आगरा बयाना रेल मार्ग पर पथौली नहर और अभैदोपूरा रेल फाटक पर ROB का निर्माण स्वीकृत हो चुका है ।क्षेत्र में कई सड़कों की मरम्मत होनी है। चौपाल प्रशांत पौनिया ,चौधरी महाराज सिंह ,डाक्टर रामेश्वर चौधरी ,चौधरी गुलाब सिंह, मुकेश सिंह ,पवन सिंह आदि मौजूद रहे इधर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने एत्मादपुर नगर में मोहल्ला तंतबार में चौपाल लगाई जनसुनवाई में जनता की एक एक समस्या को गंभीरता से सुना जनता से सीधा संवाद करके समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया विधायक ने जनता को केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओ प्रधानमंत्री आवास आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री बीमा आदि की जानकारी दी उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से तुष्टीकरण को पनपने नहीं दिया जाएगा जनता के मान सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने नही दी जाएगी नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में कराए जा रहे कार्य भी प्रदेश सरकार की देन है वार्ड के नागरिकों ने विधायक का स्वागत किया चौपाल में भाजपा नगर अध्यक्ष के पी सिंह ,रामनाथ गुप्ता, विष्णु ठाकुर ,पीतांबर लोधी जी सिकरवार, डॉक्टर राजीव गुप्ता, सौरव शर्मा, विजेंद्र बघेल ,संदीप वर्मा, नरेंद्र चंचल, मानवेंद्र सिंह चौहान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।