पिछले साल यानि 23 दिसंबर 2016 में यह फिल्म ‘दंगल’ आई थी. जैसा की हम सब जानते है कि आमिर खान की फिल्मे ज्यादातर हर साल क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज़ होती है, लेकिन अब यह फिल्म ‘दंगल’ चीन में भी रिलीज़ हो चुकी है.
अनुमान यह लगाया जा रहा है की यह फिल्म ‘दंगल’ चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है. फिल्म को रिलीज़ हुए 2 दिन पुरे हो चुके है इस फिल्म ने इन दिनों में जमकर कमाई की है, जी हाँ इस फिल्म दंगल ने शुक्रवार को 15 करोड़ रूपए को शानदार कमाई की थी.
ख़बरों के मुताबिक इस फिल्म ने शनिवार को आधे दिन में ही 2.34 करोड़ अपने हिस्से में बटोर लिए है. युआन यानी 21 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई कर चुकी थी. इसके अलावा आमिर की ‘पीके’ ने ही चीन में 100 करोड़ रुपये का आकड़ों को पार किया था. हालांकि इन आकड़ों को पार करने में इस फिल्म को 16 दिन के करीब लग गए थे.
बता दें इससे पहले भी आमिर खान की फिल्मे 3 इडियट्स और पीके चीन में रिलीज़ की जा चुकी है. इन बातों को देखकर यही लगता है कि आमिर खान के फैन की तादात चीन में भी कम नहीं है. वैसे फिल्म दंगल को चीन में ‘शुआई जिआओ बाबा’ के नाम से रिलीज किया गया था.
निर्माताओं ने बताया कि चीन में फिल्म 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी है. इस हालांकि इस फिल्म को इंडिया में भी लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्मे के लिए आमिर खान ने जो मेहनत की है वो मेहनत बड़े पर्दे पर साफ़ नजर आती है. देखना बस यह है की चीन में यह फिल्म कितना कारोबार करने में सफल रहती है.