मुलायम सिंह यादव परिवार में चल रही सियासी खींचतान के बीच अब समाजवादी पार्टी के दो टुकड़ों में बंटने की बात होने लगी है. शुक्रवार को सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया जा रहा है. इसके अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे.
शिवपाल यादव शुक्रवार को फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अपने बहनोई अजंट सिंह यादव के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को उनका सम्मान वापस दिलाने और समाजवादियों को एक मंच पर लाने के लिए जल्द ही लखनऊ में रणनीति तय की जाएगी. इस मोर्चा में सभी गांधीवादी, लोहियावादी व देश के बड़े नेताओं को जोड़ा जाएगा.
मोर्चा की रूपरेखा तय कर ली गई है, जल्द ही इसके बारे में लखनऊ में बताया जाएगा. कहा कि समाजवादी पार्टी को कुछ लोगों ने कमजोर करने का प्रयास किया है, इसके लिए नए मोर्चे का गठन किया गया है. शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए तीन महीने का समय दिया गया था परंतु वे अपना वादा भूल गए हैं. बुधवार को शिवपाल सिंह ने सेक्युलर मोर्चे के गठन का एलान किया था.