राजगढ़ सादुलपुर के दलित वर्ग विकास संस्थान भवन में 14 मई को विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ताल्लुका विधिक सेवा समिति द्वारा आयोजित उक्त शिविर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
एसीजेएम नरेंद्र सिंह ने संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों के बारे में बतलाया और अपील की कि कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, भिक्षावृति, बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने लिए आगे आकर प्रभावी भूमिका निभाए।
महिला सशक्तिकरण पर की चर्चा के साथ उन्होंने बेटी बचाओ मुहिम की अलख जगाने पर बल दिया। शिविर में अभियोजन अधिकारी महेश नेहरा, रिटेनर अधिवक्ता प्रीतम शर्मा ने भ्रूण हत्या, दहेज प्रतिषेध कानूनों में दण्ड के प्रावधानों के बारे में प्रकाश डाला।
शिविर में अधिवक्ता रामकुमार, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल महावीर सिंघल, शिक्षक जयचन्द दाहिमा, श्योराम भाटी, लक्ष्मणराम मोहनपुरिया आदि ने भी भागीदारी निभाई। संचालन एडवोकेट प्रीतम शर्मा ने किया एवं महावीर सिंघल ने आभार व्यक्त किया।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]