सोनीपत में भी ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ब्राह्मण समाज पर गलत प्रश्न पूछने पर 8 मई 2018 को सोनीपत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ब्राह्मण समाज के गणमान्य व्यक्ति इकट्ठे हुए जिसमें फैसला लिया गया कि कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती को बर्खास्त किया जाए और जिस व्यक्ति द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किया गया है उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाए. जब तक कोई कार्यवाही नहीं होगी तब तक ब्राह्मण समाज अपनी आवाज उठाता रहेगा. सरकार ने यह मांगे नहीं मानी तो सोमवार 10:00 उपायुक्त सोनीपत के सामने सैकड़ों की तादाद में ब्राह्मण समाज के नवयुवक और बुजुर्ग धरना प्रदर्शन करेंगे.उन्होंने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन बीबी भारती के खिलाफ भी कहा है कि बीबी भारती भी अपना इस्तीफा दें, वैसे भी ब्राह्मण समाज के लोग पिछले कुछ दिनों से सरकार से नाराज चल रहे हैं उन्होंने चेतावनी भी दी है कि 2019 में होने वाले चुनाव में बता दिया जाएगा कि ब्राह्मण समाज के लोग कितने गुस्से में है.

उन्होंने कहा है कि कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर का रोड शो होगा तो उसमें ब्राह्मण समाज के लोगों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को काले झंडे दिखाए जाएंगे, यह नाराजगी पूरे हरियाणा के क्षेत्रों में चल रही है, और सारा ब्राह्मण समाज इकट्ठा होकर इसके खिलाफ आवाज उठा रहा, और कहीं ना कहीं देखे तो हम डिपार्टमेंट की ही गलती है, जिस भी अध्यापक ने यह प्रश्न पत्र बनाया है उसने यह मिस्टेक की है तो उसके लिए कहीं ना कहीं यह डिपार्टमेंट भी जिम्मेदार है.

अगर प्रश्न पत्र बन गया था तो डिपार्टमेंट की भी जिम्मेदारी बनती है कि कहीं इसमें किसी समाज के रिलेटेड तो कोई प्रशन उतर नहीं है, इसमे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन दोषी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.