कल का मैच किंग्स इलेवन पंजाब राजस्थान रॉयल से अपनी गलती के कारण हारी अगर लोकेश राहुल के साथ किसी ने दूसरा छोर संभाला होता तो किंग्स इलेवन पंजाब की जीत पक्की थी. लोकेश राहुल ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि उनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है. किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत करने आते दो बेहतरीन बल्लेबाज जिनमें से एक क्रिस गेल और दूसरे का नाम लोकेश राहुल है अगर क्रिस गेल जल्दी आउट हो जाए तो समझ लेना कि पिच पर आधी किंग्स इलेवन पंजाब खड़ी है और यह आधी किंग्स इलेवन पंजाब और कोई नहीं केवल लोकेश राहुल है.
KL राहुल को मिला ‘स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड
लोकेश राहुल के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए कल उनको स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. लोकेश राहुल ने कल अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 70 गेंदों पर 95 रनों की नाबाद पारी खेली और इस पारी के दौरान लोकेश राहुल ने 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए. दवाब में भी जिस प्रकार राहुल ने कल पारी खेली और अपने बल्ले से गेंदबाजों को परेशान किया, उन्हें यह अवार्ड दिया जाना लाजमी था.
राजस्थान रॉयल्स ने दिया था 159 रनों का टारगेट
राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 159 रनों का टारगेट दिया था जो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बहुत ही आसान लग रहा था मगर दूसरे ही ओवर में एक गलत शॉट लगाने के चक्कर में क्रिस गेल अपना विकेट गंवा बैठे उसके बाद बैटिंग करने आए किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविंद्र चंद्र अश्विन भी जितनी जल्दी से आए उतनी जल्दी से चले गए और दूसरे छोर पर कोई भी नहीं टिक सका लोकेश राहुल ने आखिर तक जद्दोजहद जारी रखी मगर टीम को जिताने में नाकाम रहे. भले ही लोकेश राहुल टीम को जिताने में नाकाम रहे हो मगर क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज जमाने में वह कामयाब हो गए हैं.
IPL 2018 में सर्वाधिक रन बनाने वाली सूची में शीर्ष पर
इससे पहले मैच में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए लोकेश राहुल ने 54 गेंदों में 84 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली थी. इन परियों के साथ लोकेश राहुल IPL 2018 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर मौजूद हैं उन्होंने अभी तक 10 मैच खेले हैं और 471 रन बनाए हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर अंबाती रायडू हैं जिन्होंने 10 मैच खेले हैं और 423 रन बनाए हैं तथा तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन है इन्होंने भी 10 मैच खेलकर 410 रन बनाए हैं.