Google न्यूज़ को हर प्रकार की खबरों को एक जगह पाने का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है और यह बदलाव के कारण पिछले काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है. Google न्यूज़ में जो सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है वह है इसका डिजाइन. खबरों की मानें तो Google न्यूज सर्विस के मेकओवर की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है और जल्द ही इसके डिजाइन में एक बड़े स्तर पर बदलाव होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Google न्यूज़ के मेकओवर की अगले सप्ताह आधिकारिक तौर पर घोषणा हो सकती है क्योंकि अगले सप्ताह Google की सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस ‘Google I/O’ है जिसमें Google न्यूज सर्विस से पर्दा उठ सकता है.
विंटर फेस के डिजाइन में नयापन लाने के साथ-साथ Google की लिस्ट मैगजीन Newsstand app में भी बदलाव की चर्चाएं सामने आ रही हैं और यह भी माना जा रहा है कि एक नया ऐप से इसे पूर्णतया रिप्लेस कर दिया जाएगा. नए टूल की स्पीड को बेहतर करने के साथ-साथ इसमें वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शुमार करने की कोशिश की गई है और साथ ही YouTube को इसके न्यूज़ सेक्शन में जोड़ा जाएगा. बदलवों को लेकर खबर है कि फिलहाल एंड्रॉयड और आईओएस के लिए उपलब्ध Newsstand app को गूगल के एक पूरी तरह नए न्यूज एप से रिप्लेस कर दिया जाएगा.
Newsstand एप दुनियाभर के न्यूज सोर्स को एक जगह पेश करता है जिससे आपका काफी समय बच जाता है और आपके रुचि के मुताबिक आप खबरों से रूबरू होते हैं. सूत्रों के अनुसार आगामी बदलाव खबरों के सभी तरीकों और स्रोत को एक ही ब्रांड में एकीकृत करने के लिए भी जरूरी बताए जा रहे हैं. इसमें जितने भी स्रोत होते हैं वह यूजर को एक ही जगह पर मिल सके इसके लिए Google कमर कस रहा है. बदलाव में सबसे ज्यादा ध्यान स्पीड पर दिया जाएगा ताकि इस स्मार्टफोन पर वेब कंटेंट जल्दी से अपलोड हो सके.